IND vs AUS Warm-Up Match: गाबा में मोहम्मद शमी ने बजाया कंगारुओं का बाजा, रोहित शर्मा ने बांधें तारीफों के पुल
शमी ने केवल एक ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने चार रन देकर तीन विकेट चटकाए और भारत को जीत दिलाने में भूमिका निभाई। भारत को सुपर 12 से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम वॉर्म-अप मैच खेलना है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच में फाइनल ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करके आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। गाबा के मैदान पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अंतिम ओवर में 11 रन बनाने थे। ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए शानदार तरीके से 11 रन का बचाव कर लिया। उनकी इस घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हरा दिया। शमी की गेंदबाजी की इसलिए भी तारीफ हो रही है क्योंकि वह जुलाई के बाद से अपना पहला मुकाबला खेलने उतरे थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शमी की गेंदबाजी के कायल हो गए हैं। अभ्यास मैच के बाद रोहित ने पेसर की जमकर तारीफ हो रही है। कप्तान ने मुकाबले के बाद कहा कि वह शमी को चुनौतीपूर्ण माहौल देना चाहते थे।
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, '' मोहम्मद शमी अद्भूत हैं। हम जानते हैं कि वह किस लंबाई से गेंदबाजी कर सकते हैं और हम सबने यह देखा। वह काफी लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं, इसलिए हम उन्हें एक ही ओवर देना चाहते थे। हम उन्हें एक चुनौतीपूर्ण माहौल देना चाहते थे और इसलिए हमने उन्हें 20वां ओवर दिया। आप सबने देखा कि उन्होंने क्या किया।''
शमी ने मुकाबले में केवल एक ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने चार रन देकर तीन विकेट चटकाए और भारत को जीत दिलाने में भूमिका निभाई। भारत को सुपर 12 में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम वॉर्म-अप मैच खेलना है। रोहित ने मुकाबले से पूर्व कहा, '' अभी सुधार की जरूरत है, लेकिन मैं चाहता हूं कि गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता बनी रहे। आपको चीजों को सिंपल रखने की जरूरत है। कुछ अच्छी साझेदारियां करके उन्होंने हमें दबाव में ला दिया था। कुल मिलाकर यह एक अच्छा मैच रहा।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।