Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma created history surpassed Babar Azam and Virat Kohli in Most Runs in T20I List

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने T20I क्रिकेट के नए 'बादशाह'; बाबर आजम-विराट कोहली को पछाड़ा

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की धुआंधार पारी खेल इतिहास भी रचा। हिटमैन अब विराट कोहली और बाबर आजम को पछाड़ T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 June 2024 01:30 AM
share Share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में 92 रनों की धुआंधार पारी खेल इतिहास रचा। हिटमैन अब T20I क्रिकेट के नए 'बादशाह' बन गए हैं। जी हां, रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली और बाबर आजम को पछाड़ नंबर-1 का पायदान हासिल कर लिया है। हिटमैन की इस पारी के दम पर भारत कंगारुओं को 24 रन से रौंदने में कामयाब रहा। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 205 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 181 ही रन बना पाई। रोहित शर्मा को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

रोहित शर्मा के नाम T20I क्रिकेट में इस पारी के बाद सबसे अधिक 4165 रन हो गए हैं। उन्होंने यह रन 32.03 की औसत और 140.75 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं। हिटमैन के नाम इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 5 शतक हैं, वहीं इस दौरान उन्होंने 31 अर्धशतकीय पारियां भी खेली है।

रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम पर 20 रन की तो विराट कोहली पर 62 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

रोहित शर्मा- 4165
बाबर आजम- 4145
विराट कोहली- 4103
पॉल स्टर्लिंग- 3601
मार्टिन गप्टिल- 3531

कैसा रहा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। विराट कोहली दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद हिटमैन ने अपना विकराल रूप दिखाया और 19 गेंदों पर इस संस्करण का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। रोहित ने 41 गेंदों पर 7 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 तो शिवम दुबे ने 28 और हार्दिक पांड्या ने 27 रन की पारी खेल टीम को 205 के स्कोर तक पहुंचाया।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेविड वॉर्नर सस्ते में पवेलियन लौटे। हालांकि इसके बाद ट्रेविस हेड ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों की खूब कुटाई की। अक्षर पटेल ने लाजवाब कैच पकड़ जैसे ही मार्श को आउट किया वैसे ही भारत ने मैच में वापसी की। एक छोर से ट्रेविस हेड लगे रहे मगर दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। हेड 76 रन बनाकर आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 181 ही रन बना पाया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

भारत का सेमीफाइनल में सामना इंग्लैंड से 27 जून को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें