Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit sharma and virat kohli announces retirement from t20is BCCI President Roger Binny it is going to take some time to bridge the gap

रोहित शर्मा-विराट कोहली ने एक साथ छोड़ा भारतीय टी20 टीम का साथ, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बताया आगे का प्लान

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से जाने पर भारतीय टीम को नुकसान हुआ है। उनकी जगह को भरने में टीम को 2-3 साल लग जाएंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 June 2024 11:48 AM
share Share

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि भारतीय टी20 टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी की भरपाई करने में दो तीन साल लगेंगे। सैतीस वर्ष के रोहित और 35 वर्ष के कोहली ने टी20 विश्व कप जीतने के साथ इस प्रारूप से विदा ली। जीत के बाद कंधे पर तिरंगा लपेटे या एक दूसरे के गले लगकर रोते दोनों की तस्वीरें 140 करोड़ भारतीयों के दिल में घर कर गई। रोहित शर्मा ने 2007 में टी20 विश्व कप में डेब्यू किया था। इसके बाद से वह भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रहे थे। वहीं विराट कोहली ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।

बिन्नी ने फाइनल के बाद मीडिया से कहा, ''आईपीएल में काफी प्रतिभाएं हैं। इससे कई क्रिकेटर आ रहे हैं लेकिन इस कमी को पूरा करने में समय लगेगा (रोहित और विराट के संन्यास के बाद)।'' उन्होंने आगे कहा, ''इन दोनों ने इतना योगदान दिया है कि इसमें समय लगेगा। अगले दो तीन साल के बाद ही टीम यह कमी पूरी करके खड़ी हो सकेगी।'' विश्व कप 1983 जीतने वाली टीम के सदस्य रहे बिन्नी ने कहा, ''1983 में हम छिपे रूस्तम थे। उसके बाद वह ठप्पा हम पर से हट गया। विश्व कप में हमेशा हमसे जीत की उम्मीद की जाने लगी। अब हमें कोई हलके में नहीं लेता।''

हार्दिक पांड्या नहीं छोड़ रहे वर्ल्ड कप ट्रॉफी, लिखा ये मैसेज, ऋषभ पंत ने पर्दे के पीछे रहने वाले सपोर्ट स्टाफ का दिल जीता

रोहित को बखूबी पता था कि कोहली ने संन्यास का फैसला ले लिया है, फाइनल का नतीजा चाहे जो हो। यही वजह है कि मैच के बाद पुरस्कार वितरण में रोहित ने उन्हें वह मौका दिया और अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की। 

विराट कोहली ने कहा, ''यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप है। हम इसे जीतना चाहते थे। यह अद्भुत खेल हैं। जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो मैं रोहित से कह रहा था कि एक दिन आपको ऐसा लगता है कि आप रन नहीं बना पा रहे और ऐसा होता है। ईश्वर महान है। मैं कृतज्ञता से सिर झुकाता हूं। मैं शुक्रगुजार हूं कि जिस दिन सबसे ज्यादा जरूरी था, मैं टीम के लिये योगदान दे सका।

अपने आखिरी टी20 मैच में रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुए तीन रिकॉर्ड, तोड़ने में खिलाड़ियों को छूट जाएंगे पसीने

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''यह मेरा भी आखिरी मैच था। विदा लेने का यह एकदम सही समय है। मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।'' उन्होंने कहा, ''मैं यही चाहता था और यह हो गया। मैं अपने जीवन में इसके लिये बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हम जीत सके।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें