Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan faced hostile environment in Ahmedabad in World Cup 2023 match vs India says Mickey Arthur IND vs PAK

पाकिस्तान की भारत में हुई बेइज्जती नहीं भूल पा रहे मिकी आर्थर, बोले- अहमदाबाद का वो माहौल...

आर्थर ने कहा, 'पाकिस्तान को किसी तरह का समर्थन नहीं मिल रहा था। पाकिस्तान की टीम अगर वास्तव में किसी चीज से प्रेरित होती है तो वह मैदानों और होटलों में मिलने वाला अविश्वसनीय समर्थन है।'

Lokesh Khera एजेंसी, भाषा, कराचीSat, 13 Jan 2024 01:04 PM
share Share
Follow Us on

वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं मिला और पूरे मैदान पर बस नीला समंदर फैला नजर आ रहा था। मैच के दौरान भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खूब खिंचाई की, वहीं टीम के खिलाफ भी कई नारे लगाए। इस मंजर को उस समय पाकिस्तान टीम के निर्देशक मिकी आर्थर काफी हैरान थे। आर्थर ने उस समय तो यह तक कह दिया था कि यह आईसीसी का नहीं बल्कि बीसीसीआई का इवेंट लग रहा है। इस बात को बीते तीन महीने होने को है, मगर अहमदाबाद के उस मंजर को अभी तक मिकी आर्थर नहीं भूला पाए हैं।

पाकिस्तान के पूर्व टीम निदेशक मिकी आर्थर ने स्वीकार किया कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान माहौल बेहद पर प्रतिकूल था और यह उनके कार्यकाल के सबसे कठिन क्षणों में से एक था। पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था जिसके बाद आर्थर अपने पद से हट गए थे और उनकी जगह पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को टीम निदेशक नियुक्त किया गया।

आर्थर ने 'विजडन' से कहा, 'पाकिस्तान को किसी तरह का समर्थन नहीं मिल रहा था और यह बेहद मुश्किल था। पाकिस्तान की टीम अगर वास्तव में किसी चीज से प्रेरित होती है तो वह मैदानों और होटलों में मिलने वाला अविश्वसनीय समर्थन है।'

उन्होंने कहा, 'लेकिन यहां ऐसा कतई नहीं था और वर्ल्ड कप जैसी प्रतियोगिता में यह विशेषकर खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल था। जैसी कि आप कल्पना कर सकते हैं अहमदाबाद में परिस्थितियां बेहद प्रतिकूल थी। हमें इसकी उम्मीद थी और इसका श्रेय हमारे खिलाड़ियों को जाता है कि उन्होंने कभी इसको लेकर शिकायत नहीं की।'

आर्थर ने कहा, 'उन्होंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन आखिर में प्रेरणा भी अपनी भूमिका निभाती है जबकि आपको कहीं से भी समर्थन नहीं मिल रहा हो।'

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का अभियान मैदान के बाहर से जुड़े विवादों से भी घिरा रहा जिसमें तत्कालीन कप्तान बाबर आजम की व्हाट्सएप पर की गई बातचीत लीक होना भी शामिल है। आर्थर ने हालांकि कहा कि टीम बाहर की बातों से कभी प्रभावित नहीं हुई।

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को लेकर बाहर जितनी बातें की जा रही थी वह अविश्वसनीय थी। आपको केवल अपना ट्विटर देखने की जरूरत थी जिससे पता चल जाता है की टीम को लेकर बाहर कितनी बातें की जा रही है जबकि इनमें कुछ भी सच्चाई नहीं थी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें