Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mitchell Marsh breaks silence over controversial feet on World Cup 2023 trophy gesture probably I Do It Again

मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी पर पैर रखने वाली हरकत पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं ऐसा दोबारा करूंगा

मिचेल मार्श ने कहा 'जाहिर तौर पर उस फोटो में अनादर का कोई मतलब नहीं था। मैंने इस पर बहुत अधिक विचार नहीं किया है, मैंने ज्यादा नहीं देखा है।' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह फिर से ऐसा करेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 1 Dec 2023 01:25 PM
share Share
Follow Us on

पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप 2023 की खिताबी जंग में मेजबान टीम इंडिया को मात देते हुए 6ठीं बार खिताब उठाया। इस जीत का जश्न मनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श सारी हदें पार कर दीं। दरअसल, मैच के बाद सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर जश्न मनाते नजर आए। भारतीय फैंस समेत मोहम्मद शमी उनकी इस हरकत से काफी आहत हुए थे। शमी ने कहा था कि जिस ट्रॉफी के लिए दुनिया की सभी टीमें लड़ती हैं, जिस ट्रॉफी को आप अपने सिर पर उठाना चाहते हैं, उस ट्रॉफी पर पैर रखने से मैं बिल्कुल खुश नहीं हूं। वहीं यूपी में तो मार्श के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी हुई थी। हालांकि अब मार्श ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, मगर उन्होंने जो बयान दिया है वो भारतीय फैंस को और गुस्सा दिलाएगा।

Sen.com.au से बातचीत करते हुए जब मिचेल मार्श से पूछा गया कि क्या आप यह हरकत फिर से करेंगे तो उन्होंने इसके जवाब में कहा 'ईमानदारी से कहूं तो शायद हां।'

मार्श का मानना है कि उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर किसी भी तरह का कोई अपमान नहीं किया है।

उन्होंने कहा 'जाहिर तौर पर उस फोटो में अनादर का कोई मतलब नहीं था। मैंने इस पर बहुत अधिक विचार नहीं किया है, मैंने सोशल मीडिया पर ज्यादा नहीं देखा है, भले ही हर कोई मुझसे कहता है कि यह बंद हो गया है। उसमें ऐसा कुछ भी नहीं है।'

वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज जारी है। मार्श वर्ल्ड कप के तुरंत बात हो रही इस सीरीज से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि खिलाड़ियों को जश्न मनाने का समय मिलना चाहिए। बता दें, ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप स्क्वॉड के 6 खिलाड़ी इस टी20 सीरीज का हिस्सा हैं।

मार्श ने कहा 'हां ये उन लोगों का लिए सच में अपमानजनक था जो वहां रह गए। हमें इस बात का सम्मान करना होगा कि हम ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं और भारत के खिलाफ सीरीज हमेशा बड़ी होती है, मगर एक ह्यूमन साइड भी होती है। खिलाड़ियों ने अभी-अभी वर्ल्ड कप जीता है और वह घर जाने और परिवार के साथ इसका जश्न मनाने के हकदार हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें