'ईशान भी बोलेगा मुझे खिलाओ, मैं रांची का हूं..' प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों भड़के थे रोहित शर्मा
सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में खेला गया था। टीम इंडिया के स्क्वॉड में मौजूद रजत पाटीदार का यह होम ग्राउंड है। सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बावजूद उन्हें तीसरे वनडे में मौका नहीं दिया गया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो वह खिलाड़ियों को उनके होम ग्राउंड पर खिलाने के सवाल पर थोड़े नाराज नजर आए। दरअसल, सीरीज का आखिरी मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था। टीम इंडिया के स्क्वॉड में मौजूद रजत पाटीदार का यह होम ग्राउंड है। सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बावजूद उन्हें तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया। जब यह सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ऐसे तो ईशान भी बोलेगा मैं रांची का हूं मुझे वहां खिलाओ। रोहित ने इसी के साथ यह भी साफ किया कि सभी खिलाड़ियों को सही समय आने पर मौका जरूर मिलेगा।
दुनिया में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी हैं, इरफान पठान ने किस भारतीय क्रिकेटर को दिया ऐसा कॉम्प्लिमेंट
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'जगह मिलेगा तो खिलाएंगे सर, अभी जितने भी लड़के खेल रहे हैं... नंबर तीन पर कोहली है, चार पर ईशान किशन है जो पिछली सीरीज बाहर बैठा है 200 रन बनाकर.. 5 नंबर पर सूर्यकुमार यादव है, पूरी दुनिया को पता है कि सूर्यकुमार यादव क्या कर रहा है और 6 नंबर पर हार्दिक पांड्या है। तो जगह तो बनना चाहिए.. हमें तो सबको खिलाना है, मगर जब तक जगह नहीं बनेगा तब तक हम नहीं खिला सकते।'
उन्होंने आगे कहा 'मुझे पता है इंदौर में खिलाना चाहिए थे, लेकिन ... रांची में झारखंड में ईशान भी बोलेगा मुझे खिलाओ यार मैं रांची का हूं ... मेरे को भी खिलाओ... लेकिन ऐसा नहीं होता है। हमारा कुछ चीजों को लेकर प्लान होता है, मौका मिलेगा लड़को को हमने बोला है ये। जब जब चांस मिलेगा मौका देने का हम देंगे.. वो अवसर मिलना चाहिए... काफी लड़के वेट कर रहे हैं लाइन में।'
बात इंदौर वनडे की करें तो, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 386 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने दिया। दोनों ही खिलाड़ियों के बल्ले से शानदार शतक निकले। भारत द्वारा मिले इस स्कोर के सामने न्यूजीलैंड की पूरी टीम 295 रनों पर ढेर हो गई। शार्दुल ठाकुर को उनके लाजवाब परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच और शुभमन गिल को मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। गिल ने इस सीरीज में दोहरा शतक भी जड़ा था। भारत ने यह मैच 90 रनों से जीता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।