Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Women vs South Africa Women 2nd T20I live score MA Chidambaram Stadium Chennai match latest update Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur

IND W vs SA W Highlights : बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा मैच, मंगलवार को खेला जाएगा अंतिम मैच

IND W vs SA W Highlights : भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। अफ्रीका की पारी खत्म होने के बाद लगातार बारिश होने के कारण मैच को रद्द करना पड़ा

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 July 2024 04:44 PM
share Share

IND W vs SA W 2nd T20I Highlights : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई में खेला गया दूसरा टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए। हालांकि अफ्रीका की पारी के खत्म होने के कुछ देर बारिश ने दस्तक दी, जोकि लगातार जारी रही, जिसके कारण अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। पहला मैच अफ्रीका ने 12 रन से जीता था। सीरीज का आखिरी मैच 9 जून को खेला जाएगा।

अफ्रीका की ओर से तजमीन ब्रिट्स ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। लौरा और ब्रिट्स के बीच पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई। लौरा 12 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुईं। कैप ने 14 गेंद में 20, ब्रिट्स ने 39 गेंद में 52, ट्रायन ने 10 गेंद में 12 बोस ने 32 गेंद में 40 और क्लर्क ने 9 गेंद में 14 रन की पारी खेली। भारत के लिए पूजा-दीप्ति ने 2-2 और श्रेयांक और राधा ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले मैच में पराजय का सामना करने वाली टीम में एक बदलाव करके रिचा घोष की जगह उमा छेत्री को पदार्पण का मौका दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

टीमें: भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेट कीपर), एस सजाना, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव

दक्षिण अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, मारिजान कप्प, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, एनेरी डर्कसेन, एलिज़-मारी मार्क्स, सिनालो जाफ्ता (विकेट कीपर), अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें