Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SL Axar Patel spoke about Suryakumar Yadav and Gautam Gambhir I have been playing for 10 years

श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर को लेकर बोले अक्षर पटेल, मैं 10 साल से खेल रहा हूं...

अक्षर ने कहा कि गौतम गंभीर की अगुवाई में नए कोचिंग स्टाफ के आने से टीम में बहुत बदलाव नहीं होगा। वहीं सूर्यकुमार यादव की तारीफ में उन्होंने कहा कि वह गेंदबाजों के कप्तान हैं।

Lokesh Khera एजेंसी, भाषा, पल्लेकेलेSun, 28 July 2024 07:26 AM
share Share

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा कि टी20 टीम के नव नियुक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के कप्तान हैं क्योंकि वह उन्हें अपनी रणनीति के अनुसार चलने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं। अक्षर ने इसके साथ ही कहा कि श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज में भारतीय टीम बल्लेबाजी में अधिकतम संयोजन आजमाने की कोशिश करेगी। सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 43 रन से जीत दर्ज करके शानदार शुरुआत की।

अक्षर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में सूर्या भाई (कप्तान) के साथ खेला था। मैं जानता था कि वह गेंदबाजों के कप्तान हैं। वह आपको अपनी रणनीति पर अमल करने की पूरी छूट देते हैं। जब भी आपकी गेंद पर शॉट लगता है तो वह आपके पास आकर कहते हैं कि यह अच्छी गेंद थी। वह आपको सलाह देते रहते हैं। एक खिलाड़ी के रूप में मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं।’’

अक्षर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में भी सूर्यकुमार की कप्तानी में खेले थे। भारत ने वह सीरीज 4-1 से जीती थी।

उन्होंने कहा,‘‘मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की सीरीज में भी उनकी कप्तानी में खेला था और इसलिए आज जब मैं खेल रहा था तो मुझे ज्यादा अंतर महसूस नहीं हुआ। वह हमेशा गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते रहते हैं।’’

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में वह सूर्यकुमार के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। अक्षर ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम इस तरह से तैयार किया गया था जिससे टीम दाएं हाथ और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन का अधिकतम उपयोग कर सके।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे टीम में बाएं हाथ से चार और दाएं हाथ के भी चार बल्लेबाज हैं। अगर क्रीज पर बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज का संयोजन रहता है तो फिर गेंदबाजों के लिए अपनी लाइन और लेंथ बनाए रखना मुश्किल होता है।’’

अक्षर ने कहा, ‘‘अगर आपके पास विकल्प हैं तो फिर उनका उपयोग क्यों नहीं किया जाए। आप विरोधी टीम के गेंदबाजी विकल्पों के आधार पर भी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं।’’

अक्षर ने कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में नए कोचिंग स्टाफ के आने से बहुत बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 10 साल से खेल रहा हूं। मैं विभिन्न कोच और कप्तान के रहते हुए खेला हूं। मुझे नहीं लगता की टीम में बहुत अधिक बदलाव होगा।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें