Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ What did Shami say about the outfield of Dharamshala No complaints World Cup 2023

IND vs NZ: धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर क्या बोले शमी- शिकायत तो नहीं लेकिन...

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की आउटफील्ड को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही थी। मोहम्मद शमी ने कहा कि इसको लेकर टीम इंडिया की कोई शिकायत नहीं है।

Namita Shukla भाषा, धर्मशालाMon, 23 Oct 2023 10:11 AM
share Share

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत के पहले से ही धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आउटफील्ड को लेकर लोगों के निशाने पर रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी इसको लेकर शिकायत की थी। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला गया था, जिसे भारत ने चार विकेट से अपने नाम किया। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में पांच विकेट चटकाए। शमी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान आउटफील्ड को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया। अफगानिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम इस मैदान के आउटफील्ड की आलोचना कर चुकी हैं।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हालांकि कहा कि उन्हें आउटफील्ड से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि यह दोनों टीमों के लिए समान थी लेकिन अगर यह अच्छी होती तो बेहतर होता। पांच विकेट चटकाकर भारत की चार विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शमी ने मैच के बाद कहा, 'आपने देखा ही है कि आउटफील्ड कैसा है। शिकायत कोई नहीं हैं क्योंकि दोनों टीमों के लिए समान हालात थे। मैदानकर्मियों को भी कुछ नहीं बोल सकते क्योंकि उनकी भी अपनी मजबूरियां हैं। कोई सवालिया निशाना लगाना सही नहीं है। स्थिति दोनों टीमों के लिए समान है, दोनों को इसी में खेलना था। भारत के बाहर भी उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। हम गीले मैदान पर भी खेलते हैं। शिकायत नहीं है लेकिन जितना अच्छा मिलेगा उतना बेहतर होगा।'

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को आउटफील्ड पर कई बार गोता लगाकर रन रोकते हुए देखा गया और टीम की ओर शतक जड़ने वाले डेरिल मिचेल ने कहा कि उन्होंने कुछ मानक स्थापित किए हैं और उस पर कायम रहना चाहते हैं। मिचेल ने कहा, 'यह क्रिकेट खेलने के लिए एक खूबसूरत जगह है। आप पहाड़ों को देख सकते हैं और यह शानदार दिखता है। हमारी ब्लैक कैप्स टीम में कुछ मानक हैं कि आप टीम को मैच जिताने में मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे और इसमें सीमा रेखा पर कूदकर गेंद रोकना भी शामिल है। ऐसा करने में ब्लैक कैप्स के रूप में हमें खुद पर गर्व है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे, चाहे हम दुनिया में कहीं भी खेलें।'

ये भी पढ़े:मोहम्मद कैफ की शमी को लेकर हैरतअंगेज भविष्यवाणी, बोले- टीम इंडिया के लिए ऐसा करना मुश्किल ही नहीं नामुमिकन
ये भी पढ़े:IND vs NZ World Cup 2023: मुश्किल समय में रोहित शर्मा को देना होगा कुलदीप यादव का साथ, उसका इकलौता काम... पूर्व स्पिनर की सलाह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें