Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs ban ICC World Cup 2019 Point Table india vs bangladesh here is full scenario for semifinals of world cup 2019 in england

ICC World Cup 2019, POINT TABLE: INDvBAN मैच के बाद जानिए कैसे बदले सेमीफाइनल के समीकरण

IND vs BAN ICC World Cup 2019 Point Table: भारत ने बांग्लादेश को हराकर शान के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत से हारने के साथ ही बांग्लादेश की विश्व कप से छुट्टी हो गई है। टीम...

लाइव हिन्दुस्तान टीम बर्मिंघमWed, 3 July 2019 07:06 AM
share Share

IND vs BAN ICC World Cup 2019 Point Table: भारत ने बांग्लादेश को हराकर शान के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत से हारने के साथ ही बांग्लादेश की विश्व कप से छुट्टी हो गई है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बाद विश्‍व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। प्वाइंट टेबल की बात करें तो विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम ने आठ मैचों में से छह में जीत दर्ज की है, एक में हार और उसका एक मैच बेनतीजा रहा। टीम इंडिया अब 13 अंकों और +0.811 की शानदार रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है।

केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम  अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। कीवी टीम अपने खेले गए सात मैचों में पांच में जीत, दो हार और एक मैच बेनतीजा रहने के बाद 11 अंकों के साथ 0.572 की रन रेट से तीसरे स्थान पर मौजूद है।

INDvBAN: रोहित ने टीम इंडिया की इस खास फैन्स के साथ मनाया 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड का जश्न

वहीं, वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है हालांकि वो अभी भी चौथे स्थान पर काबिज है। इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं जिसमें से पांच में उसे जीत मिली है और तीन में हार। वो 10 अंकों और एक की रन रेट के साथ टॉप 4 में बनी हुई है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उसे हर हाल में न्यूजीलैंड को हराना होगा। पाकिस्तान अभी पांचवे नंबर पर है। उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने की जरूरत है और इंग्लैंड के न्यूजीलैंड से हारने की भी जरूरत है।

 एक नजर डालते हैं प्वाइंट टेबल पर-

पोजिशन टीम मैच जीते हारे नतीजा नहीं प्वॉइंट्स नेट रनरेट
1 ऑस्ट्रेलिया 8 7 1 0 14 +1.000
2 भारत 8 6 1 1 13 +0.811
3 न्यूजीलैंड 8 5 2 1 11 +0.572
4 इंग्लैंड 8 5 3 0 10 +1.000
5 पाकिस्तान 8 4 3 1 9 -0.792
6 श्रीलंका 8 3 3 2 8 -0.934
7 बांग्लादेश 8 3 4 1 7 -0.195
8 दक्षिण अफ्रीका 8 2 5 1 5 -0.080
9 वेस्टइंडीज 8 1 6 1 3 -0.335
10 अफगानिस्तान 8 0 8 0 0 -1.418

भारत के खिलाफ हारने के बाद बांग्लादेश के कप्तान ने बताया हार का कारण 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें