Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC rated India vs West Indies first test pitch as Below Average

जिस पिच पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक, उसे ICC ने बताया 'बिलो एवरेज'

वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जिस पिच पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोका। उस पिच को आईसीसी ने बिलो एवरेज की रेटिंग दी है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 Sep 2023 10:24 AM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए यूज हुई पिच को 'बिलो एवरेज' रेटिंग दी है। 12 जुलाई से रोसेउ के विंडसर पार्क में खेला गया मैच तीन दिन में समाप्त हो गया था। उस मैच में भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार शतक जड़े थे। इस मैच में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान जेफ क्रो मैच रेफरी थे।

खतरनाक टर्निंग ट्रैक पर भारत ने वेस्टइंडीज को 150 रन पर समेट दिया था। भारत के स्पिनर आर अश्विन (5-60) और रविंद्र जड़ेजा (3-26) ने मिलकर नौ विकेट चटकाए थे। इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट पर 421 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद मेजबान टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा और टीम 50.3 ओवर में महज 130 रन पर ढेर हो गई और मैच पारी और 141 रनों के अंतर से हार गई।

ये भी पढ़ेंः श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश मैच पर बारिश का कहर? एशिया कप से बाहर हो सकती है ये टीम

टीओआई की रिपोर्ट की मानें तो इस स्टेडियम को एक डिमेरिट अंक प्राप्त होगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज, जिसके पास क्रो के फैसले के खिलाफ अपील करने का विकल्प है। इसके अलावा स्थानीय आयोजन स्थल अधिकारियों को आईसीसी को स्पष्टीकरण देना होगा कि पिच मानक से नीचे क्यों थी। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट की पिच को भी 'औसत' रेटिंग ही मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें