Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Eng vs Aus 1st ODI Match England Australia 2020 ODI Series at manchester old trafford match update

ENG vs AUS: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 19 रन से हराया, सैम बिलिंग्स का शतक गया बेकार

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 294...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 12 Sep 2020 06:28 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 294 बनाए। जवाब में मेजबान इंग्लैंड टीम 275 रनों पर सिमट गई और टीम को 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की ओर से सैम बिलिंग्स ने शानदार शतक जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। दूसरी छोर पर जॉनी बेयरेस्टो ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए लेकिन टीम को जीता नहीं पाए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल (77 रन) और मिशेल मार्श (73 रन) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट लिए 126 रन की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय में शुक्रवार (11 सितंबर) को इंग्लैंड को जीत के लिए 295 रन बनाने की चुनौती दी। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे विकेट की यह रिकॉर्ड साझेदारी है। मार्श जहां संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं मैक्सवेल ने आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने 59 गेंद में चार चौकों और चार छक्को की मदद से 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन जुटाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम हालांकि अपने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बिना खेलने उतरी, क्योंकि अभ्यास के दौरान एक गेंद उनके सिर पर लग गई थी।

ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया है। गुरुवार को यह घटना तब हुई जब कोचिंग स्टाफ का एक सदस्य नेट पर गेंद फेंक रहा था और एक गेंद स्मिथ के सिर पर लग गयी। स्मिथ कनकशन जांच में फिट पाए गए, लेकिन एहतियात के तौर पर दूसरे मैच से पहले शनिवार को उनकी एक और जांच होगी। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे जोफ्रा आर्चर ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (छह रन) को बोल्ड कर सही साबित किया। पारी के 10वें ओवर में मार्क वुड ने कप्तान आरोन फिंच (16 रन) को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान को हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 294 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में मेजबान इंग्लैंड टीम को मात्र 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

मार्क्स स्टोइनिस (43 रन) और मार्नुस लाबुशेन (21) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। विकेटकीपर एलेक्स कैरी (10 रन) जब पवेलियन लौटे तो टीम का स्कोर पांच विकेट पर 123 रन था।  इसके बाद मैक्सवेल और मार्श ने शानदार साझेदारी की। आर्चर ने मैक्सवेल को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। मार्श ने 100 गेंद की पारी में छह चौके लगाये। वह वुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए।  मिशेल स्टार्क (नाबाद 19) ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को नौ विकेट 294 तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए आर्चर और वुड ने तीन-तीन जबकि आदिल राशिद ने दो और क्रिस वोक्स ने एक विकेट चटकाए। कोविड-19 महामारी के कारण सीरीज को जैव सुरक्षित माहौल में खेला जा रहा है। इससे पहले तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीता था। 

— England Cricket (@englandcricket) September 11, 2020

— England Cricket (@englandcricket) September 11, 2020

— England Cricket (@englandcricket) September 11, 2020

इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन:
जैसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान),  जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन: 
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोयनिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड।

— ICC (@ICC) September 11, 2020

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें