Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़David Warner ruled out of final NZ vs AUS T20I but expected to be fit for start of IPL 2024

डेविड वॉर्नर चोट के चलते न्यूजीलैंड दौरे से हुए बाहर, क्या IPL 2024 में कर पाएंगे वापसी?

डेविड वॉर्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी T20I से पीठ दर्द के चलते बाहर हो गए हैं। उनको रिकवरी में 7 से 10 दिन का समय मिलेगा। वह अगले महीने से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 के लिए फिट हो जाएंगे।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 24 Feb 2024 04:43 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर चोट के कारण ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी T20I से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनके अगले महीने आईपीएल की शुरुआत तक फिट होने की उम्मीद है। वॉर्नर शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला भी नहीं खेले थे। बताया जा रहा है कि वॉर्नर की कमर में दर्द है जिस वजह से उन्होंने दूसरा मैच मिस किया था। उन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा, ऐसे में उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे से हटने का फैसला लिया।

हालांकि, उनकी यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और इससे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में भाग लेने की उनकी योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वॉर्नर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और पिछले सीजन में उन्होंने ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में कप्तानी की थी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, "वॉर्नर को एक संक्षिप्त रिकवरी अवधि की आवश्यकता होगी, जिससे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से पहले आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए उनकी उपलब्धता प्रभावित होने की उम्मीद नहीं है।"

उम्मीद जताई जा रही है कि वॉर्नर को रिकवर होने में कम से कम 7 से 10 दिन का समय लगेगा। डेविड वॉर्नर का आखिरी T20I से चूकने का मतलब है कि T20I द्विपक्षीय सीरीज में भी उनका करियर खत्म हो गया है। दरअसल, वॉर्नर अब आईपीएल में खेलने नजर आएंगे, इसके बाद वह सीधा टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। वॉर्नर ने वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें, वॉर्नर टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को एक बार फिर ओपनिंग करने का मौका मिलना संभव है। देखना होगा कि आखिरी टी20 में वह इस मौके को कैसे भुनाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें