Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Brian Lara named 4 cricketers who can break his 400 runs in an inning world record shubman gill and Yashasvi jaiswal are in the list

रोहित शर्मा, विराट कोहली का नहीं ब्रायन लारा ने लिया इन दो इंडियन बैटर्स का नाम जो तोड़ सकते हैं उनका 400 रनों वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटआउट 400 रनों की पारी खेली थी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 12 July 2024 08:49 AM
share Share

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा के नाम दर्ज है। टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा इकलौते ऐसे बैटर हैं, जिन्होंने 400 रनों का जादुई आंकड़ा छुआ है। इस दिग्गज कैरेबियन क्रिकेटर ने मॉडर्न डे के चार ऐसे क्रिकेटरों के नाम बताए हैं, जो उनके हिसाब से यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। लारा ने 2004 में होम टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोन्स मैदान पर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था और ब्रायन लारा 400 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में पांच विकेट पर 751 रन बनाकर जब पारी घोषित की थी, उस समय लारा 400 रन बनाकर नॉटआउट थे। लारा ने ये रन 582 गेंदों पर 43 चौके और चार छक्कों की मदद से बनाए थे। लारा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के पास सिर्फ श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ही पहुंच पाए हैं। जयवर्धने ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 374 रनों की पारी खेली थी। 

डेली मेल के मुताबिक जब ब्रायन लारा से पूछा गया कि कौन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो उनका यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं, तो उन्होंने जो नाम गिनाए, उसमें दो भारतीय भी शामिल हैं। लारा ने कहा कि यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, हैरी ब्रूक और जैक क्राउली ऐसे बैटर हैं, जो उनका यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। लारा ने इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बैटर्स का नाम नहीं लिया।

लारा का शानदार इंटरनेशनल करियर

लारा दुनिया के सर्वकालिक महानतक बैटर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने 131 टेस्ट, 299 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लारा के नाम 11953 टेस्ट और 10405 वनडे इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। लारा ने अपने करियर में कुल 34 टेस्ट और 19 वनडे इंटरनेशनल शतक ठोके हैं। 55 साल के लारा ने 2006 में करियर का आखिरी टेस्ट मैच जबकि 2007 में आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था।

ये भी पढ़े:हार्दिक पांड्या के साथ कौन है ये 'मिस्ट्री गर्ल'? नताशा स्टेनकोविच संग तलाक की खबरों के बीच वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़े:गौतम गंभीर के राज में टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बन सकते हैं मोर्न मोर्कल, BCCI ने क्या ले लिया है फाइनल कॉल?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें