Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bapu Axar Patel hit six on the dance floor with his wife caught the catch never seen such a dance video

'बापू' अक्षर पटेल ने बीवी के साथ डांस फ्लोर पर लगाया छक्का, लपका कैच- डांस का ऐसा वीडियो कभी नहीं देखा होगा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी के फंक्शनों के दौरान स्टेज पर उन्होंने अपनी बीवी मेहा के साथ ऐसा डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 27 Jan 2023 02:01 PM
share Share
Follow Us on
'बापू' अक्षर पटेल ने बीवी के साथ डांस फ्लोर पर लगाया छक्का, लपका कैच- डांस का ऐसा वीडियो कभी नहीं देखा होगा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी मंगेतर मेहा से शादी कर ली है। अक्षर पटेल ने शादी के चक्कर में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज से ब्रेक लिया था और अब वह तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं। शादी के फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें एक खास डांस का वीडियो अक्षर का काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है। शादी के फंक्शन्स के दौरान अक्षर ने मेहा के साथ स्टेज पर डांस किया, लेकिन यहां भी वह क्रिकेट को नहीं छोड़ पाए।

अक्षर पटेल ने मेहा के साथ 'तेरे दिल से ना खेलूंगा' गाने पर डांस किया। किंग का यह गाना इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रखा है। गाने में जैसे ही ये लाइन्स आईं, तेरे दिल से ना खेलूंगा, तो अक्षर ने बैटिंग और कैच लेने के मूव्स को अपने डांस में शामिल कर लिया।

अक्षर ने पहले छक्के लगाने का मूव दिखाया और फिर कैच लेने का। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अक्षर पटेल ने पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया को रविंद्र जडेजा की कमी नहीं खलने दी है। अक्षर ने बैट और बॉल से काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें