Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Axar Patel or Ravindra Jadeja who should get a chance in the T20 World Cup 2024 Team India squad Here You See Stats

अक्षर पटेल या रविंद्र जडेजा, किसे मिलना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मौका? आंकड़ों में समझें

टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बनाने के लिए कई युवा खिलाड़ी ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर सिनियर प्लेयर्स के लिए मुश्किलें पैदा करेंगे। इनमें से एक अक्षर पटेल हैं, जो रविंद्र जडेजा के लिए रौड़ा बन सकते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 25 April 2024 07:17 AM
share Share

Axar Patel or Ravindra Jadeja, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान जल्द होने वाला है। आईपीएल 2024 में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर कई खिलाड़ियों ने इस आईसीसी मेगा इवेंट के लिए दावेदारी पेश की है। ऐसे में कई युवा खिलाड़ी हैं जो सिनियर प्लेयर्स के लिए स्क्वॉड में जगह बनाने के लिए मुश्किलें पैदा करेंगे। इनमें से एक अक्षर पटेल हैं, जो रविंद्र जडेजा की जगह भारतीय स्क्वॉड में जगह बनाने के लिए ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ नंबर-4 पर 66 रनों की धुआंधार पारी खेल उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है और यह मैसेज भी भेजा है कि अगर जरूरत पड़े तो वह टॉप ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करने के लिए एकदम तैयार हैं। लोअर ऑर्डर में तो उनकी बल्लेबाजी की क्षमता और उम्दा गेंदबाजी से हर कोई वाकिफ है।

अक्षर पटेल वर्सेस रविंद्र जडेजा (टी20 रिकॉर्ड)

रविंद्र जडेजा पिछले काफी समय से भारतीय टी20 सेटअप का हिस्सा रहे हैं, मगर अन्य फॉर्मेट की तरह वह इस फॉर्मेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। वहीं अक्षर लगातार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में धुआंधार प्रदर्शन कर अपनी जगह टीम में बनाने में लगे हुए हैं।

अगर दोनों टी20 आंकड़ों की बात करें तो, रविंद्र जडेजा ने अभी तक खेले 318 टी20 में 26.21 की औसत से 3539 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.44 का तो सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 62 रन का रहा है। इस फॉर्मेट में जडेजा ने मात्र तीन अर्धशतक जड़े हैं। वहीं जिस पोजिशन पर वह बल्लेबाजी करते हैं उसके हिसाब से उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कम है।

वहीं नजर अक्षर पटेल के आंकड़ों पर डालें तो, 243 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 22.61 की औसत के साथ 2668 रन बनाए हैं। मगर उनका स्ट्राइक रेट 134.54 का रहा है और वह टी20 में 6 अर्धशतक लगा चुके हैं।

गेंदबाजी में भी रविंद्र जडेजा इस फॉर्मेट में अक्षर पटेल से थोड़ा पीछे नजर आते हैं। जड्डू ने 318 टी20 में 30.29 की औसत और 23.9 के स्ट्राइक रेट के साथ 220 ही विकेट चटकाए हैं, वहीं इस दौरान उनकी इकॉन्मी 7.58 की रही है।

बात अक्षर की करें तो 243 मैचों में उनके नाम 28.06 की औसत और 24.1 के स्ट्राइक रेट के साथ 207 विकेट हैं। अक्षर की इकॉनमी भी जड्डू से कम है। जडेजा ने जहां अपने करियर में 7.58 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं, वहीं अक्षर की इकॉनमी 6.97 की रही है।

अक्षर पटेल वर्सेस रविंद्र जडेजा आईपीएल रिकॉर्ड (पिछले दो साल के)

2022 आईपीएल में रविंद्र जडेजा के बल्ले से 10 मैचों में मात्र 19.33 की औसत और 118.37 के स्ट्राइक रेट के साथ 116 ही रन निकले थे, इस दौरान उन्होंने 49.60 की औसत और 39.60 के स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 5 ही विकेट चटकाए थे। उसी साल अक्षर पटेल के बल्ले से 13 मैचों में 45.50 की औसत और 151.67 के स्ट्राइक रेट के साथ 182 रन निकले थे और गेंदबाजी में उन्होंने 53.50 की औसत और 43 के स्ट्राइक रेट के साथ 6 विकेट चटकाए थे।

2023 आईपीएल में जडेजा का बैटिंग औसत 23.75 का तो स्ट्राइक रेट 142.86 का रहा था, उस सीजन उनके बल्ले से 190 रन निकले थे और उन्होंने 20 विकेट चटकाए थे। वहीं अक्षर ने 2023 में 28.30 की औसत और 139.41 के स्ट्राइक रेट के साथ 283 रन बनाए थे, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 11 विकेट लिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें