Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra raises question doubts India confidence on Ravindra Jadeja after all rounder did not get much chance

क्या रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा को किया नजरअंदाज?, आकाश चोपड़ा ने खड़े किए सवाल

आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारतीय टीम ने 2024 टी20 विश्व कप में खराब फॉर्म के कारण रवींद्र जडेजा की क्षमताओं पर भरोसा खो दिया है। जडेजा बैट और गेंद से जारी टूर्नामेंट में ज्यादा योगदान नहीं दे सके हैं

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 June 2024 01:24 PM
share Share

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टी20 विश्व कप 2024 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। जिसके कारण उनकी टीम की जीत में भूमिका ज्यादा नहीं रही है। भारत टी20 विश्व कप 2024 में अपने शुरुआती तीनों मैच जीतने में कामयाब रही है और सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का खराब फॉर्म के कारण रवींद्र जडेजा की क्षमताओं पर भरोसा नहीं रह गया है। जडेजा जारी टूर्नामेंट में बैट और गेंद से कमाल नहीं दिखा सके हैं। 

अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने एक भी ओवर नहीं डाला। चोपड़ा का मानना ​​है कि रोहित द्वारा अमेरिका की अच्छी बल्लेबाजी के खिलाफ जडेजा को बॉलिंग नहीं करवाना आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, ''सबसे बड़ा सवाल यह है कि रवींद्र जडेजा के साथ क्या किया जा रहा है? कप्तान ने जडेजा से एक ओवर भी नहीं करवाया। शिवम दूबे से गेंदबाजी करवाई गई। हालांकि वह काफी महंगे साबित हुए और ऐसा लगा कि वह इस स्टेज पर गेंदबाजी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''हालांकि जड्डू को एक भी ओवर नहीं देने और बाद में उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतारने से जड्डू पर से आत्मविश्वास अचानक से उठ गया है। उनको कुछ रन और विकेट लेने की जरूरत है क्योंकि टूर्नामेंट उनके लिए अच्छा नहीं गया है।''

वसीम जाफर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कही दिल की बात, कहा- सुपर-8 में करेंगे वापसी

अमेरिका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भी जडेजा को बल्लेबाजी क्रम में आगे नहीं भेजा गया है। सूर्यकुमार यादव और शिवम दूबे ने टीम को जीत दिलाई। टी20 विश्व कप 2024 में रविंद्र जडेजा ने सिर्फ तीन ओवर किया है। हालांकि न्यूयॉर्क की पिच पर स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी और तेज गेंदबाजों ने ज्यादातर विकेट लिए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें