World Cup Super League: वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को लगा झटका, आयरलैंड के पास आगे निकलने का मौका
मौजूदा समय में वर्ल्ड सुपर लीग तालिका में इंग्लैंड पहले, बांग्लादेश दूसरे, पाकिस्तान तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे, मेजबान भारत पांचवें, अफगानिस्तान छठे, वेस्टइंडीज सातवें और ऑस्ट्रेलिया आठवें स्थान पर है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में जुर्माना भरना पड़ा है। कैरेबियाई टीम पर यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के चलते लगा है। धीमे ओवर रेट के कारण वेस्टइंडीज की टीम पर 40 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के खाते से दो सुपर लीग पॉइंट भी काट लिए गए हैं और इससे टीम को वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफिकेशन की उम्मीदों को लगा झटका लगा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के स्टार्ट होने से पहले वर्ल्ड सुपर लीग तालिका (World Cup Super 80League Points table) में वेस्टइंडीज की टीम 80 अंकों के साथ सातवें स्थान पर थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-2 से सीरीज हारने के बाद टीम 90 अंकों तक पहुंच गई थी, लेकिन स्लो ओवर रेट के चलते अब उसके 88 अंक ही है और उसका नेट रन रेट भी -0.738 है। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी वर्ल्ड कप सुपर लीग तालिका में सातवें नंबर पर है। भारत में 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए वर्ल्ड सुपर लीग तालिका की टॉप आठ टीमें सीधे क्वालीफाई करेगी। इसमें मेजबान भारत भी है।
मौजूदा समय में वर्ल्ड सुपर लीग तालिका में इंग्लैंड पहले, बांग्लादेश दूसरे, पाकिस्तान तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे, मेजबान भारत पांचवें, अफगानिस्तान छठे, वेस्टइंडीज सातवें और ऑस्ट्रेलिया आठवें स्थान पर है।
वेस्टइंडीज का अगर यही हाल रहा तो आयरलैंड की टीम उससे आगे निकल सकती है। आयरलैंड अभी 68 अंकों के साथ नौवें नंबर पर है। आयरलैंड की टीम अगर अगले साल बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे में से दो जीत जाता है तो फिर वो वेस्टइंडीज से आगे निकल सकती है। मौजूदा समय में आयरलैंड का नेट रन रेट वेस्टइंडीज से बेहतर है।
ऑस्ट्रेलिया (70 अंकों के साथ आठवें), श्रीलंका (62 अंकों के साथ दसवें) और दक्षिण अफ्रीका (49 अंकों के साथ 11वें) वेस्टइंडीज से नीचे है, लेकिन अभी कई सीरीज बाकी है। ऑस्ट्रेलिया के पास 12, श्रीलंका के पास छह और दक्षिण अफ्रीका के 11 मैच बाकी है। (भारत के अलावा] सात टीमों के क्ववालीफाई करने के बाद) सुपर लीग तालिका में नीचे की पांच टीमों को क्वालीफायर खेलना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।