Champions Trophy 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान, इन दिग्गजों की हुई वापसी
- ICC Champions Trophy 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान भी हो गया है। दिग्गज तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और एनरिक नोर्खिया को भी टीम में शामिल किया गया है।
ICC Champions Trophy 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान भी हो गया है। दिग्गज तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और एनरिक नोर्खिया को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, टीम की कप्तानी अभी भी टेम्बा बावुमा के हाथों में है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार 13 जनवरी को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इंजरी के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे एनगिडी और नोर्खिया इस मेगा टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं। इन दो तेज गेंदबाजों के अलावा ऑलराउंडर वियान मुल्डर और केशव महाराज की भी वनडे टीम में वापसी हुई है, जो पाकिस्तान के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
बाद से वे दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाए। वह टूर्नामेंट नोर्खिया के लिए शानदार गुजरा था। उन्होंने नौ मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए थे। वे पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने वाले थे, लेकिन पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के कारण वे सीरीज से बाहर हो गए थे। हालांकि, अभी वे पूरी तरह फिट हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले हैं। एनगिडी की बात करें तो वे नवंबर में कमर की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के लिए होम समर सीजन में नहीं खेले। जेराल्ड कोएट्जी अभी भी चोटिल हैं।
साउथ अफ्रीका को अपने आईसीसी चैंपियनशिप 2025 अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को करनी है। साउथ अफ्रीका का पहला मुकाबला कराची में अफगानिस्तान के साथ है। इसके अलावा टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से भी खेलना है। ये दोनों टीमें साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप बी में हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम इस प्रकार है
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डिजोरजी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डर डुसेन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।