चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्यों नहीं हो पा रहा टीम इंडिया का ऐलान? ये 2 खिलाड़ी हैं वजह
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान क्यों नहीं हो रहा? इसके पीछे का कारण दो खिलाड़ी हैं, जो इस समय पूरी तरह फिट नहीं हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।
ICC Champions Trophy 2025 के लिए अब तक 8 में से 5 टीमों का ऐलान हो गया है। श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत ही ऐसे देश हैं, जिन्होंने अभी तक इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेले जाने वाले इस आईसीसी इवेंट के लिए सभी टीमों का ऐलान पहले मैच से पांच सप्ताह पहले यानी 12 जनवरी तक हो जाना था। हालांकि, 4 ही टीमों की घोषणा 12 जनवरी तक हुई और 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम घोषित की। अब सवाल ये है कि ये भारतीय टीम की घोषणा अभी तक क्यों नहीं हुई है तो इसके पीछे का कारण हैं दो खिलाड़ी। उनके बारे में जान लीजिए।
दरअसल, बीसीसीआई ने आईसीसी से पहले ही टीम के ऐलान के लिए थोड़ा सा समय मांगा है और हर हालात में भारत को 17 या 18 जनवरी को टीम की घोषणा करनी होगी, लेकिन बीसीसीआई के सामने समस्या क्या है? इसका जवाब भी मिल चुका है। टीम का ऐलान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इसलिए नहीं हो रहा है, क्योंकि अभी तक दो खिलाड़ी पूरी तरह फिटनेस नहीं हैं। उनका फिटनेस अपडेट भी सामने नहीं आया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि पेसर जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव हैं।
खासकर जसप्रीत बुमराह के कारण टीम का ऐलान करने में देरी हो रही है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में बैक इंजरी से परेशान दिखे थे और उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी। उनको अभी फुल फिटनेस हासिल करने के लिए थोड़ा समय लगेगा, जबकि कुलदीप यादव अक्तूबर 2024 से ग्रोइन इंजरी से परेशान हैं। उन्होंने जर्मनी में सर्जरी कराई थी। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के डॉक्टर से परामर्श लिया है। हालांकि, उनकी चोट किस ग्रेड की है और कब तक वे मैदान पर लौटेंगे, इसकी जानकारी बोर्ड ने शेयर नहीं की है।
दूसरी ओर अच्छी खबर भारत के लिए ये है कि मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है और कुलदीप यादव भी जल्द फिट हो जाएंगे। मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया है, जबकि कुलदीप यादव को वनडे सीरीज में मौका मिलने की उम्मीद है। उसी से उनकी फिटनेस का अंदाजा लगेगा, लेकिन सवाल यही है कि क्या उनको चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं? वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम एक ही हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।