Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़South Africa beat Pakistan by 11 Runs in 1st T20I Match Mohammad Rizwan scores 74 runs but with lower strike rate

पाकिस्तान को ले डूबी कप्तान मोहम्मद रिजवान की 74 रनों की पारी, बाबर आजम का नहीं खुल पाया खाता

  • कप्तान मोहम्मद रिजवान की 74 रनों की पारी पाकिस्तान के लिए हार का कारण बन गई। जी हां, आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो गया तो इसके लिए आपको पूरी स्टोरी पढ़नी होगी और आपको सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Dec 2024 06:00 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान को ले डूबी कप्तान मोहम्मद रिजवान की 74 रनों की पारी, बाबर आजम का नहीं खुल पाया खाता
ये भी पढ़ें:रोहित को क्या तीसरे टेस्ट में ओपनिंग करनी चाहिए? जानिए क्या है पुजारा का जवाब

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला डरबन में खेला गया। इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका की टीम ने 11 रनों के अंतर से जीता। हालांकि, पाकिस्तान के लिए हार की वजह एक तरह से कप्तान मोहम्मद रिजवान की 74 रनों की पारी थी। आप सोच रहे होंगे कि किसी बल्लेबाज ने टी20 मैच में 74 रनों की पारी खेली और वह हार का कारण कैसे बनी गई? तो इस सवाल का जवाब है कि उन्होंने जिस स्ट्राइक रेट से ये पारी खेली, उस स्ट्राइक रेट से आप 184 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते।

दरअसल, मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 120 से कम का था। आप सोचिए कि आपको पहले ही ओवर से 9 से ज्यादा का रन रेट चाहिए और आप उसमें 120 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करोगे तो यह आपकी टीम के लिए मुश्किल खड़ी करेगा। भले ही आप पारी को एंकर कर रहे थे, लेकिन बाकी के बल्लेबाज जब बड़ी पारी या तेजतर्रार पारी खेलने में सफल नहीं हो रहे थे तो आपको चांस लेने चाहिए थे। आप 17वें ओवर में जाकर हिट करना शुरू करते हैं और उस समय टीम को 4 ओवर में 59 रन चाहिए थे।

रिजवान 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करते हैं। उस समय तक उनके बल्ले से 2 चौके और एक छक्का निकलता है। वहीं, टीम के अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुए। सैम अयूब ने जरूर 15 गेंदों में 31 रन बनाए, लेकिन उनको दूसरे छोर से ज्यादा सहयोग नहीं मिला। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 40 गेंदों में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए, जबकि जॉर्ज लिंडे ने 24 गेंदों में 48 रन बनाए। इस तरह साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर 183 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 172 रन बना सकी। बाबर आजम खाता भी नहीं खोल पाए। रिजवान और अयूब के अलावा तैय्यब ताहिर ने डबल डिजिट में स्कोर किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें