Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Smriti Mandhana Equals Suzie Bates World Record After Hitting 29th Fifty in T20I India Women vs West Indies Women

स्मृति मंधाना ने फिर गाटा कदर, T20I में ठोका 29वां अर्धशतक; कर ली धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

  • Smriti Mandhana Fifty Record: स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में भी अर्धशतक ठोका। उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 08:57 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बल्ला जमकर बोल रहा है। मंधाना ने पहले मैच के बाद दूसरे टी20 में भी अर्धशतक ठोक दिया। उन्होंने मंगलवार को नवी मुंबई के मैदान पर गदर काटते हुए 41 गेंदों में 62 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने 37 गेंदों में पचासा कंप्लीट कर लिया था। यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की 29वीं फिफ्टी है। 28 वर्षीय मंधाना ने इसी के साथ एक धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

दरअसल, मंधाना महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उनके अलावा न्यूजीलैंड की धाकड़ ऑलराउंडर सूजी बेट्स ने भी सबसे छोटे फॉर्मेट में 29 से ज्यादा पचास प्लस पारियां खेलीं। हालांकि, मंधाना ने बेट्स की तुलना में तेजी से यह आंकड़ा छुआ है। मंधाना ने जहां 147 टी20 मैचों में 29 अर्धशतक मारे वहीं बेट्स ने 171 मुकाबलों में यह कमाल किया। मंधाना ने अभी तक एक भी टी20 शतक नहीं लगाया है जबकि बेट्स ने एक बार ऐसा किया। सर्वाधिक 50 प्लस की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 106 टी20 मैचों में 25 बार यह कारनमा अंजाम दिया है, जिसमें दो सेंचुरी शामिल हैं।

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उमा छेत्री (4) दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गईं। जेमिमा रोड्रिग्स (13) और राघवी बिष्ट (5) का बल्ला भी नहीं चला। ऐसे में मंधाना ने दीप्ति शर्मा (17) के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। मंधाना ने 14वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। उन्हें वेस्टइंडीज की कप्तान हैली मैथ्यूज ने अफी फ्लेचर को कैच कराया।

दीप्ति 15वें ओवर में रन आउट हो गईं। भारत ने 113 रन पर 6 विकेट खो दिए और लग रहा था कि टीम शायद 150 तक नहीं पहुंच पाएगी। हालांकि, विकेटकीपर ऋचा घोष ने मजबूती से एक छोर संभाला और 32 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके ठोके। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 159/9 का स्कोर खड़ा किया। भारत की पांच प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंच सकीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें