Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill On the challenges of batting at No 3 in Test Cricket says my goal is to convert my fifties into big hundred

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर खेलने की चुनौती को लेकर शुभमन गिल बोले- अब मेरा गोल है कि मैं फिफ्टी को...

  • टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर खेलने की चुनौती को लेकर शुभमन गिल ने कहा है कि मैंने इस नंबर पर कई बार 20-30 रन बनाए हैं, लेकिन अब मेरा गोल है कि मैं फिफ्टी को बड़े शतक में तब्दील करूं। टेस्ट में वे अब ओपनर नहीं हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Sep 2024 06:22 AM
share Share

टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल इंडिया के इंटरनेशनल होम सीजन से पहले दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते नजर आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि अपने ही साथी खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना मजेदार होता है। गिल ने ये भी बताया है कि नंबर तीन पर टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए क्या चुनौती रही है, क्योंकि वे शुरुआत में ओपनर के तौर पर खेले और चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने खुद से नंबर तीन पर खेलने की इच्छा जाहिर की। हालांकि, नंबर तीन पर वे ज्यादा सफल नहीं हुए। इस बात को वे खुद भी स्वीकार करते हैं।

टेस्ट मैचों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की चुनौतियों को लेकर शुभमन गिल ने जियोसिनेमा से बात करते हुए कहा, "अक्सर, जब आप किसी अलग स्थान पर खेल रहे होते हैं, तो हर कोई आपकी क्षमता जानता है, लेकिन फिर भी आपको खुद को साबित करना होता है। शुरुआती मैचों में जब मैं नंबर तीन पर खेला, तो मैं वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। मुझे अच्छी शुरुआत मिल रही थी, मैं 20 और 30 रन बना रहा था, लेकिन मैं उन्हें बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहा था। जब मैं वापस लौटा, तो मुझे पता था कि मुझे इन प्रदर्शनों को बदलना होगा। आगे बढ़ते हुए मेरा लक्ष्य अपने अर्धशतक को बड़े शतकों में बदलना है।"

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, चेन्नई में ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

24 वर्षीय खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी की प्रतिस्पर्धा के बारे में बात करते हुए कहा उन्होंने टूर्नामेंट से पहले कहा था, "यह मजेदार होने वाला है। जब भी हम एक टीम के रूप में एक साथ होते हैं, तो हम अक्सर एकदूसरे के खिलाफ खेलने के बारे में बात करते हैं और यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए एक शानदार अवसर है। यह बहुत ही प्रतिस्पर्धी होगी और साथ ही बहुत अच्छा माहौल भी होगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें