Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shakib Al Hasan reported for suspect bowling action while representing Surrey in County Cricket

करियर के आखिरी पड़ाव पर शाकिब अल हसन पर गेंदबाजी में लगा ये आरोप, अगले मैच से पहले देना होगा इम्तिहान

  • करियर के आखिरी पड़ाव पर शाकिब अल हसन पर गेंदबाजी में एक आरोप लगा है। हालांकि, इसका ICC से कोई लेना-देना नहीं है। शाकिब पर सरे के लिए खेलते हुए संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Nov 2024 11:33 AM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस समय अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है। वे टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब आकर उन पर गेंदबाजी में एक आरोप लगा है। शाकिब अलग हसन को सरे के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया। एक ही मुकाबला उन्होंने इस सीजन खेला और उस दौरान उनके बॉलिंग एक्शन को रिपोर्ट किया गया। अंपायरों ने ऐसा किया। हालांकि, इसका इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी से कोई लेना-देना नहीं है।

शाकिब अल हसन को इस सीजन की काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एक मैच खेलने के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंपायरों द्वारा रिपोर्ट किया गया है। शाकिब को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा उनके गेंदबाजी एक्शन का विश्लेषण करने के लिए कहा गया था। शाकिब ने सितंबर में टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ एक रोमांचक चैंपियनशिप मुकाबले में सरे के लिए नौ विकेट लिए थे, जहां इस ऑलराउंडर ने 63 से अधिक ओवर गेंदबाजी की और नौ विकेट लिए।

ये भी पढ़ें:युवी ने विराट को दी जन्मदिन की बधाई और कहा- दुनिया आपकी वापसी का...

हालांकि, अब पता चला है कि ऑन-फील्ड अंपायर स्टीव ओ'शॉघनेसी और डेविड मिल्न्स ने बाद में उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध माना। 2010-11 में वॉर्सेस्टरशायर के साथ एक संक्षिप्त कार्यकाल के बाद शाकिब पहली बार इस टूर्नामेंट में उतरे थे। इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी नेशनल टीम के साथ थे। ऐसे में वे सरे के लिए खेले। हालांकि, शाकिब को खेलने से निलंबित नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें अगले कुछ हफ्तों के भीतर आगे के टेस्ट देने होंगे। यह शाकिब के लिए एक बड़ा आश्चर्य है, क्योंकि उनके 17 साल से अधिक के करियर के दौरान उनकी गेंदबाजी एक्शन कभी भी जांच के दायरे में नहीं आई। उन्होंने 447 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 712 विकेट लिए हैं।

क्रिकबज के मुताबिक, सोमवार को जब इस मामले की ओर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी का ध्यान आकर्षित किया गया तो एक अधिकारी ने कहा, "इस मामले (शाकिब के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या अन्य देशों में घरेलू क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है। यह मामला ईसीबी के अधिकार क्षेत्र में है और इसका आईसीसी या अन्य बोर्ड से कोई संबंध नहीं है।" उन्होंने कहा कि अगर शाकिब इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो उन्हें बॉलिंग टेस्ट देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें