Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Anuj Rawat made the same mistake as Shreyas Iyer and Ishan Kishan Delhi keeper in trouble to attend New IPL net session

अनुज रावत ने भी की श्रेयस-ईशान जैसी गलती, नई IPL टीम से जुड़ने पर बढ़ी मुश्किलें, आखिर किसने दी ये इजाजत?

  • दिल्ली के विकेटकीपर अनुज रावत ने भी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसी गलती कर दी है। अनुज की नई आईपीएल टीम से जुड़ने पर मुश्किलें बढ़ गई हैं। वह रणजी शिविर की जगह गुजरात टाइटंस के अभ्यास सत्र में शामिल हुए।

Md.Akram भाषाMon, 13 Jan 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज अनुज रावत अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे राज्य टीम के रणजी शिविर को छोड़कर सोमवार को सूरत में अपनी नई आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) टीम गुजरात टाइटंस (जीटी) के अभ्यास सत्र में शामिल हुए। दिल्ली को रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में अगले दौर के अपने मैच राजकोट में सौराष्ट्र का सामना करना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी जब खिलाड़ियों से लाल गेंद प्रारूप को प्राथमिकता देने की अपेक्षा कर रहे हैं, तब रावत का रणजी सत्र के दूसरे चरण से एक सप्ताह पहले आईपीएल शिविर में भाग लेना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं।

जीटी ने IPL 2025 की तैयारी शुरू की

गुजरात टाइटंस से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘गुजरात टाइटंस सूरत में एक प्रशिक्षण शिविर के साथ आईपीएल 2025 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अनुज रावत, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, कुमार कुशाग्र, महिपाल लोमरोर और अरशद खान जैसे खिलाड़ियों के साथ कोच और स्पोर्ट स्टाफ से जुड़े लोग इस शिविर में शामिल हुए हैं।’’ ईशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम में जगह के दावेदार नहीं है और ऐसे में उन्होंने डीडीसीए को बता दिया है कि वह रणजी मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में आईपीएल टीम के शिविर में इशांत के भाग लेने पर कोई विवाद नहीं है।

ये भी पढ़ें:IPL कब होगा शुरू? BCCI उपाध्यक्ष ने किया कंफर्म, CT स्क्वॉड पर भी आया अपडेट

आखिर अनुज को किसने दी ये इजाजत?

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के राज्य टीम चयन समिति के संयोजक सचिव अशोक शर्मा से जब रावत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि अनुज ने आईपीएल टीम के शिविर में भाग लेने के लिए यहां जारी रणजी ट्रॉफी शिविर को छोड़ दिया है। उसे इसके लिए राज्य क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी लेनी चाहिए थी।। हमारे दो रणजी मैच बचे हैं और कोटला में शिविर जारी है। मुझे नहीं पता कि उन्हें रणजी ट्रॉफी शिविर में भाग न लेने की अनुमति किसने दी।’’

ये भी पढ़ें:वह हैरान थे कि...श्रेयस क्या चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे? हरभजन कह गए बड़ी बात

श्रेयस और ईशान ने की थी ये गलती

पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट की तुलना में आईपीएल को अधिक महत्व देने के कारण बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध गंवा दिया था। अय्यर और किशन ने अपनी गलती से सीख ली और मौजूदा सत्र में सभी प्रारूपों में क्रमशः मुंबई और झारखंड के लिए खेल रहे हैं। रावत ने मौजूदा रणजी सत्र में तीन मैचों में 52 के सर्वोच्च स्कोर के साथ कुल 97 रन बनाये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें