Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Test Record against Bangladesh is poor Hitman failed every time had to sit out in the last series

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा का टेस्ट रिकॉर्ड है खराब; हर बार फुस्स हुए ‘हिटमैन’, आखिरी सीरीज में बैठना पड़ा बाहर

  • Rohit Sharma Test Record against Bangladesh: रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। वह हर बार फुस्स हुए हैं। 'हिटमैन' रोहित गुरुवार से शुरू हो रही सीरीज में अपना रिकॉर्ड सुधारने की फिराक में होंगे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 06:21 AM
share Share

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम गुरुवार (19 सितंबर) से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक्शन में नजर आएगी। पहला टेस्ट चेन्नई के मैदान पर होगा। भारत का बांग्लादेश के विरुद्ध शानदार रिकॉर्ड है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 11 मैचों में बाजी मारी। वहीं, दो मुकाबले ड्रॉ पर छूटे। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित का बांग्लादेश के सामने टेस्ट रिकॉर्ड खराब है। उन्होंने कुल 33 रन ही बनाए हैं।

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ अभी तक तीन टेस्ट खेले हैं। उन्होंने इस दौरान तीन पारियों में बल्लेबाजी की और सभी में फुस्स रहे। भारत और बांग्लादेश ने आखिरी टेस्ट सीरीज दिसंबर 2022 में खेली थी। रोहित को उस सीरीज में चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा था। तब वह अंगूठे की चोट से जूझ रहे थे। भारत ने सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से सूपड़ा साफ किया था। ऐसे में रोहित आगामी टेस्ट सीरीज में अपना रिकॉर्ड बेहतर करने की फिराक में होंगे।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के निशाने पर होंगे ये 2 बड़े रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ छूट जाएंगे पीछे

रोहित ने बांग्लादेश विरुद्ध पहला टेस्ट साल 2015 में खेला। वह फतुल्लाह के मैदान पर 9 गेंदों में 6 रन ही बना सके थे। उन्हें ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बोल्ड किया। मैच ड्रॉ रहा था। वहीं, रोहित दूसरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में आयोजित टेस्ट सीरीज में उतरे। वह इंदौर में 14 गेंदों में 6 रन बनाने के बाद अबू जायद का शिकार बने थे। रोहित ने सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में ईडन गार्डन्स में 35 गेंदों में 21 रन जुटाए। उन्हें इबादत हुसैन ने अपने जाल में फंसाया। भारत ने दोनों टेस्ट पारी के अंतर से जीते।

रोहित समेत भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश सीरीज के लिए अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं। रोहित ने सोमवार को अभ्यास सत्र के दौरान स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा बल्लेबाजी की। चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार होती है। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्पीप करने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें