RCB vs CSK Highlights IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 213 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंतिम गेंद पर मैच हारी। चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जारी सीजन में आठवीं जीत है और रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने नौवां मुकाबला गंवाया है।
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को रशीद और आयुष ने अच्छी शुरुआत दिलाई। रशीद 11 गेंद में 14 रन ही बना सके। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप हुई। सैम करन को लुंगी एनगिडी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 गेंद में पांच रन बनाए। रविंद्र जडेजा और आयुष के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी हुई है। आयुष ने 48 गेंद में 94 रन की पारी खेली। डेवाल्ड ब्रेविस खाता भी नहीं खोल सके। दोनों को लुंगी ने एक ही ओवर में पवेलियन भेजा। धोनी 8 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 45 गेंद में 77 रन बनाकर नाबाद लौटे। दुबे ने तीन गेंद में आठ रन बनाए। चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए। लेकिन यश दयाल ने धोनी को आउट करने के साथ सिर्फ 11 रन दिए।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जैकब बेथल और विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई। जैकब 33 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने 33 गेंद में 62 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और इतने ही छक्के लगाए। देवदत्त पडिक्कल को पथिराना ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 15 गेंद में 17 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 7 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार 15 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। रोमरियो शेफर्ड ने 14 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और चार चौके लगाए।
Chennai Super Kings: 211/5 (20)
Royal Challengers Bengaluru: 213/5 (20)
3 May 2025, 11:37:27 PM IST
RCB vs CSK live score: आखिरी ओवर का रोमांच
RCB vs CSK live score: आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को 15 रन चाहिए थे। यश दयाल ने शुरुआती दो गेंद पर सिर्फ दो रन दिए। तीसरी गेंद पर उन्होंने एमएस धोनी को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद चौथी गेंद पर शिवम दूबे ने छक्का लगा, जोकि नो बॉल थी। लेकिन फ्री हिट पर शिवम एक रन ही बना सके। पांचवीं और अंतिम गेंद पर सिर्फ 1-1 रन बने।
3 May 2025, 11:30:41 PM IST
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया
RCB vs CSK live score:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दो रन से हराया।
3 May 2025, 11:19:39 PM IST
RCB vs CSK live score: एमएस धोनी लौटे पवेलियन
RCB vs CSK live score: चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी 8 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। यश दयाल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया।
3 May 2025, 11:15:28 PM IST
RCB vs CSK live score: आखिरी ओवर में चेन्नई को चाहिए 15 रन
RCB vs CSK live score: चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए। 19वें ओवर में चेन्नई ने 14 रन बनाए।
3 May 2025, 11:11:19 PM IST
RCB vs CSK live score: चेन्नई को जीत के लिए 12 गेंद में चाहिए 29
RCB vs CSK live score: चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 12 गेंद में 29 रन चाहिए। जडेजा 73 और धोनी तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।
3 May 2025, 11:03:58 PM IST
RCB vs CSK live score: लुंगी एनगिडी हैट्रिक से चूके
RCB vs CSK live score: तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने एक ही ओवर में आयुष म्हात्रे को पवेलियन का रास्ता दिखाया। म्हात्रे 48 गेंद में 94 रन बनाकर आउट हुए। ब्रेविस बिना खाता खोले आउट हुए।
3 May 2025, 10:52:39 PM IST
RCB vs CSK live score: चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 24 गेंद में 43 रन
RCB vs CSK live score: चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 24 गेंद में 43 रन चाहिए। रविंद्र जडेजा 58 और आयुष 94 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 62 गेंद में 113 रन की साझेदारी हो गई है।
3 May 2025, 10:48:15 PM IST
RCB vs CSK live score: रविंद्र जडेजा ने लगाई फिफ्टी
RCB vs CSK live score: रविंद्र जडेजा ने 29 गेंद में अर्धशतक लगाया है। जडेजा ने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया।
3 May 2025, 10:36:16 PM IST
RCB vs CSK live score: चेन्नई को 42 गेंद में 74 रन चाहिए
RCB vs CSK live score: चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 42 गेंद में 74 रन चाहिए। आयुष शतक के करीब पहुंच रहे हैं।
3 May 2025, 10:25:00 PM IST
RCB vs CSK live score: जडेजा-आयुष ने पारी को संभाला
RCB vs CSK live score: आयुष म्हात्रे और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभाला है। दोनों तेजी से रन बटोर रहे हैं। तीसरे विकेट के लिए जडेजा और आयुष के बीच 60 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
3 May 2025, 10:14:24 PM IST
RCB vs CSK live score: आयुष म्हात्रे ने लगाई फिफ्टी
RCB vs CSK live score: आयुष म्हात्रे ने 25 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए।
3 May 2025, 09:56:52 PM IST
RCB vs CSK live score: सैम करन लौटे पवेलियन
RCB vs CSK live score: ऑलराउंडर सैम करन 5 गेंद में सिर्फ पांच रन ही बना सके हैं। उन्हें लुंगी एनगिडी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
3 May 2025, 09:47:53 PM IST
RCB vs CSK live score: भुवनेश्वर कुमार के ओवर में लगी 6 बाउंड्री
RCB vs CSK live score: भुवनेश्वर कुमार अपने दूसरे ही ओवर में काफी महंगे साबित हुए हैं। आयुष म्हात्रे ने इस ओवर में पांच चौके और एक छक्का लगाया। इस ओवर में कुल 26 रन बने।
3 May 2025, 09:41:15 PM IST
RCB vs CSK live score: चेन्नई सुपर किंग्स की अच्छी शुरुआत
RCB vs CSK live score: चेन्नई सुपर किंग्स को आयुष म्हात्रे और रशीद ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। तीन ओवर में चेन्नई ने 23 रन बनाए हैं।
3 May 2025, 09:18:35 PM IST
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई को दिया 214 रनों का लक्ष्य
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 213 रन बनाए। कोहली ने 62, जैकब ने 55 और शेफर्ड ने 14 गेंद में 53 रन बनाए।
3 May 2025, 09:08:31 PM IST
RCB vs CSK live score: रोमारियो शेफर्ड ने खलील को धुना
RCB vs CSK live score: बेंगलुरु के रोमारियो शेफर्ड ने खलील अहमद के ओवर में चार छक्के और दो चौका लगाया। इस ओवर में बेंगलुरु ने 33 रन बटोरे।
3 May 2025, 08:59:49 PM IST
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आधी टीम पवेलियन लौटी
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार 15 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। पथिराना ने मैच में तीसरा विकेट लिया।
3 May 2025, 08:54:24 PM IST
RCB vs CSK live score: जितेश शर्मा का भी बल्ला नहीं चला
RCB vs CSK live score: विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा 8 गेंद में सात रन ही बना सके। नूर अहमद ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
3 May 2025, 08:45:07 PM IST
RCB vs CSK live score: बेंगलुरु का तीसरा विकेट गिरा
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर ने 16वें ओवर में तीसरा विकेट गंवाया है। देवदत्त पडिक्कल 15 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। पथिराना को दूसरी सफलता मिली।
3 May 2025, 08:32:38 PM IST
RCB vs CSK live score: बेंगलुरु ने 13 ओवर में बनाए 128 रन
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 13 ओवर में दो विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं। रजत पाटीदार 6 और देवदत्त पडिक्कल ने 4 रन बनाए हैं।
3 May 2025, 08:28:19 PM IST
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का दूसरा विकेट गिरा
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 12वें ओवर में दूसरा झटका लगा है। सैम करन ने विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कोहली ने 33 गेंद में 62 रन बनाए।
3 May 2025, 08:22:39 PM IST
RCB vs CSK live score: विराट कोहली ने लगाई फिफ्टी
RCB vs CSK live score: विराट कोहली ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 29 गेंद में अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और चार चौके लगाए हैं।
3 May 2025, 08:18:52 PM IST
RCB vs CSK live score: जैकब बेथल लौटे पवेलियन
RCB vs CSK live score: चेन्नई सुपर किंग्स को पथिराना ने पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने जैकब बेथल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जैकब 33 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए।
3 May 2025, 08:03:59 PM IST
RCB vs CSK live score: रविंद्र जडेजा ने पहले ओवर में दिए दो रन
RCB vs CSK live score: बेंगलुरु ने पावरप्ले में सात ओवर में बिना विकटे गंवाए 71 रन ठोके लेकिन पावरप्ले खत्म होने के बाद जडेजा ने गेंद थामी और पहले ही ओवर में सिर्फ दो रन दिए।
3 May 2025, 07:59:44 PM IST
RCB vs CSK live score: बेंगलुरु ने 6 ओवर में बनाए 71 रन
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 ओवर में बना विकेट गंवाए 71 रन बना लिए हैं। कोहली 13 गेंद में 29 और बेथल 23 गेंद में 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।
3 May 2025, 07:55:16 PM IST
RCB vs CSK live score: जैकब बेथल खेल रहे तूफानी पारी
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज जैकब बेथल ने धमाकेदार शुरुआत की है। 23 गेंद में वह 42 के स्कोर कत पहुंच गए हैं।
3 May 2025, 07:44:05 PM IST
RCB vs CSK live score: तीन ओवर में बेंगलुरु ने बनाए 35 रन
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन ओवर में बिना विकेट गंवाए 35 रन बना लिए हैं। कोहली 13 और बेथल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
3 May 2025, 07:36:04 PM IST
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अच्छी शुरुआत
RCB vs CSK live score: सलामी बल्लेबाज जैकब बेथल ने पहले ही ओवर में खलील अहमद को तीन चौके जड़े। पहले ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 13 रन बनाए।
3 May 2025, 07:28:39 PM IST
RCB vs CSK live score: बेंगलुरु ने किया बदलाव
RCB vs CSK live score: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि आरसीबी टीम में जोश हेजलवुड की जगह लुंगी एनगिडी खेल रहे हैं । चेन्नई प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
3 May 2025, 07:07:08 PM IST
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल
3 May 2025, 07:06:34 PM IST
RCB vs CSK live score: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन
RCB vs CSK live score: चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना
3 May 2025, 07:03:07 PM IST
RCB vs CSK live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस
RCB vs CSK live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
3 May 2025, 06:53:05 PM IST
RCB vs CSK live score: कुछ देर में होगा टॉस
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टॉस कुछ देर में होगा।
3 May 2025, 06:43:17 PM IST
RCB vs CSK live score: बेंगलुरु बनाम चेन्नई हेड टू हेड में कौन आगे
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 21 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि बेंगलुरु को 12 जीत नसीब हुई है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों टीमें ने 5-5 मैच जीते हैं।
3 May 2025, 06:16:58 PM IST
RCB vs CSK live score: पिछली भिड़ंत में बेंगलुरु ने मारी थी बाजी
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराया था। उस मैच में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
3 May 2025, 05:55:58 PM IST
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ के काफी करीब
RCB vs CSK live score: रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच गई है। टीम ने 10 मैच खेले हैं और सात में जीत हासिल की है। बेंगलुरु 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, अगर टीम एक मैच जीत लेती है तो वह प्लेऑफ के करीब पहुंच जाएगी।
3 May 2025, 05:04:56 PM IST
RCB vs CSK live score: चेन्नई का सुपर फ्लॉप शो
RCB vs CSK live score: आईपीएल 2025 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स सबसे फिसड्डी टीम रही है। चेन्नई ने 10 मैच खेले हैं और सिर्फ दो में उसे जीत मिली है, जबकि आठ मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। धोनी के कप्तान बनने के बावजूद टीम अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर सकी और टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी।
3 May 2025, 04:26:38 PM IST
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान) फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, कृणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, लुंगी एनगिडी, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, मनोज भांडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।
3 May 2025, 04:09:08 PM IST
RCB vs CSK live score: चेन्नई सुपर किंग्स टीम
RCB vs CSK live score: चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज, आर अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, सी आंद्रे सिद्धार्थ, वंश बेदी।
3 May 2025, 03:49:17 PM IST
RCB vs CSK live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
RCB vs CSK live score: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 52वां मैच शनिवार को खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। ये मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।