5 मई को हमेशा के लिए बंद हो जाएगी पॉपुलर वीडियो कॉलिंग सर्विस, पैड यूजर्स का क्या होगा, जानिए सबकुछ
करीब 20 साल पुरानी पॉपुलर वीडियो-कॉलिंग सर्विस Skype अब हमेशा के लिए बंद होने वाली है। Microsoft आधिकारिक तौर पर 5 मई को Skype को बंद कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को Teams पर माइग्रेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

करीब 20 साल पुरानी पॉपुलर वीडियो-कॉलिंग सर्विस Skype अब हमेशा के लिए बंद होने वाली है। Microsoft आधिकारिक तौर पर 5 मई को Skype को बंद कर रहा है, जो इंटरनेट के शुरुआती युग के सबसे पॉपुलर वीडियो-कॉलिंग प्लेटफॉर्म में से एक था। माइक्रोसॉफ्ट अब यूजर्स को Microsoft Teams (फ्री) पर माइग्रेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। अच्छी बात यह है कि सभी Skype चैट और कॉन्टैक्ट्स समान लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अब टीम्स के माध्यम से उपलब्ध रहेंगे।
बिजनेसटूडे की रिपोर्ट के अनुसार, स्काइप को बंद करना माइक्रोसॉफ्ट की रणनीति का हिस्सा है, ताकि इसके कम्युनिकेशन टूल्स को सुव्यवस्थित किया जा सके और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर यूजर एक्टिविटी बढ़ाई जा सके।एक ब्लॉग पोस्ट में, कंपनी ने कहा: "हमारे फ्री कंजूमर कम्युनिकेशन्स को सुव्यवस्थित करने के लिए ताकि हम ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से आसानी से ढल सकें, हम मई 2025 में स्काइप को बंद कर देंगे और अपने आधुनिक कम्युनिकेशन और कोलेबोरेशन हब, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (मुफ्त) पर फोकस करेंगे।" स्काइप के बंद होने के बाद पैड यूजर्स का क्या होगा और टीम्स में कैसे माइग्रेट करना है, चलिए जानते हैं...
1. Skype क्यों बंद हो रहा है
2003 में लॉन्च किया गया स्काइप वीडियो कॉलिंग के क्षेत्र में काफी पॉपुलर हुआ, लेकिन नए प्लेटफॉर्म और एंटरप्राइज-फर्स्ट टूल के आने से धीरे-धीरे इसकी पॉपुलैरिटी और उपयोगिता कम होती गई। माइक्रोसॉफ्ट का यह फैसला यूजर्स को अब टीम्स पर शिफ्ट करने के लिए है, जो एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो बड़े माइक्रोसॉफ्ट इकोसिस्टम के साथ बेहतर तरीके से इंटीग्रेट है और कई नई खूबियों से लैस है।
2. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में माइग्रेशन
स्काइप 5 मई, 2025 तक काम करता रहेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स से इस अवधि के दौरान टीम्स में जाने का आग्रह किया है और "यूजर्स को आसानी से माइग्रेट करने में मदद करने के लिए सभी रिसोर्स और सपोर्ट" देने का आश्वासन दिया है। यूजर्स के सभी मौजूदा कॉन्टैक्ट और चैट पहले की तरह बने रहेंगे।
3. भुगतान करने वाले Skype यूजर्स का क्या होगा
जबकि स्काइप क्रेडिट और प्लान्स की नई खरीद रोक दी गई है, मौजूदा ग्राहक अपनी बिलिंग साइकिल समाप्त होने तक अपनी सर्विसेस का उपयोग जारी रख सकते हैं। स्काइप नंबर एक्सपायरी तक एक्टिव रहेंगे और उन्हें अन्य कैरियर्स में पोर्ट किया जा सकता है। शटडाउन के बाद, स्काइप नंबर अभी भी स्काइप वेब पोर्टल या टीम्स के माध्यम से कॉल प्राप्त कर सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने जोर दिया कि इन नंबरों पर कॉल करने से टीम्स में पुश नोटिफिकेशन ट्रिगर होंगे।
4. कैसे स्विच करें
इसकी प्रक्रिया बेहद सरल है। कंपनी ने बताया कि अपने स्काइप क्रेडेंशियल का उपयोग करके Microsoft Teams में लॉग इन करें। टीम्स पिछले मैसेज और कॉन्टैक्ट्स को ऑटो-सिंक कर देगा। प्लेटफॉर्म वन-ऑन-वन और ग्रुप कॉल, मैसेजिंग और फाइल शेयरिंग जैसे समान फीचर्स प्रदान करता है वो भी कैलेंडर टूल्स और कम्युनिटी चैनल जैसी एडिशनल फंक्शनैलिटी के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।