Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPower Cuts in Semapur Residents Face Heatwave Challenges

बिजली कटौती समस्या से लोगों का छूट रहा है पसीना

सेमापुर में तेज गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। बरारी प्रखंड में बिजली कटौती की समस्या से लोग दुखी हैं। दिन में 2 से 4 घंटे तक बिजली जाती है, जिससे लोगों की नींद प्रभावित हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 9 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
बिजली कटौती समस्या से लोगों का छूट रहा है पसीना

सेमापुर । कटिहार संवाद सूत्र तेज तपती गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौली से लोगो को हो रही है परेशानी। बरारी प्रखंड के क्षेत्र बिजली कटौती की समस्या से लोगों का पसीना छूट रहा है। पुरे दिन में दो से 4 घंटे तक बत्ती गुल होने से लोग बिजली विभाग की व्यवस्था को कोस रहे हैं। गर्मी के सीजन में सबसे अधिक गर्मी पड़ने के साथ ही दिन से लेकर रात तक बिजली की आंख मिचौनी का खेल जारी रहा। गर्मी पड़ने की वजह से लोगों की निगाहें राहत के लिए सिर्फ बिजली की ओर निहारने में टकटकी लगाए हुए रहते हैं।

पिछले एक महीने में बरारी क्षेत्र में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है। बिजली कटौती से इस गर्मी में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही रवि कुमार,मुकेश कुमार, राजा राम, गौतम कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा ठंड के मौसम में बिजली कटौती नहीं की जाती है।गर्मी का मौसम आने के साथ बिजली आपूर्ति में कटौती की जाती है जिसके कारण इस गर्मी में लोगों को काफी परेशानियां जल्दी पड़ती है। जबकि बिजली विभाग द्वारा बिल भुगतान में हर तरह की सख्ती बरतने के बावजूद सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं की जाती है। रात में बिजली नहीं रहने से लोगों की नींद छिन रही है। बरारी के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति सुचारु रुप से चालू करवाने की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें