Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCourt Marriage Leads to Dowry Harassment Case Police Action Initiated

कोर्ट मैरिज के बाद युवती का ससुराल में उत्पीड़न

Firozabad News - खैरगढ़ की एक युवती ने जसराना के युवक से कोर्ट मैरिज की थी। अब ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे हैं और गायब कर दिया है। भाई ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पति, सास और ससुर के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 9 May 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
कोर्ट मैरिज के बाद युवती का ससुराल में उत्पीड़न

थाना खैरगढ़ की एक युवती ने जसराना के एक युवक से इसी साल कोर्ट मैरिज की। अब ससुरालियों द्वारा अतिरिक्त दहेज को उसे परेशान किया जा रहा है। मायका पक्ष के मुताबिक युवती को गायब कर दिया है। उसके संग अनहोनी आशंका जताई है। पुलिस ने शिकायत के बाद पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना खैरगढ़ में राजेश पुत्र मान सिंह निवासी बनीपुरा ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बहन भावना को उसके पति हेमंत पुत्र रुस्तम सिंह निवासी नगला पांडेय निवासी जसराना और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की खातिर मारपीट करते हैं और भूखा प्यासा रखकर उसको तंग करते हैं।

उसको परेशान किया जाता है। दोनों ने 21 जनवरी 2025 में कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद से ही पति हेमंत पुत्र रुस्तम सिंह, रुस्तम सिंह और सास शकुंतला देवी द्वारा उसको परेशान किया जाने लगा। बहन ने बताया कि अतिरिक्त दहेज के रूप में सात लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। भाई राजेश ने बताया कि किसी तरह परिवार के सदस्यों ने दो लाख रुपये का इंतजाम करके हेमंत को दे दिया। कुछ दिनों तक बहन को ठीक से रखा और अब फिर से पांच लाख रुपये की मांग शुरू कर दी है। मायके की स्थिति अच्छी नहीं होने की बात जब भावना ने बताई तो उसके साथ मारपीट की। 15 मार्च को ससुरालियों ने जमकर मारपीट की और गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। भावना की ससुराल में गए तो पता चला कि पति उसको लेकर कहीं चला गया है। उसकी बहन की हत्या की जा सकती है। मामले में पुलिस ने पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें