झटका! इस दिन से ₹12.20 लाख तक महंगी हो जाएंगी मर्सिडीज कारें; जानिए वजह
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपने सभी मॉडल लाइनअप की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद मर्सिडीज मॉडल की कीमतों में 1.50 पर्सेंट तक का इजाफा देखने को मिलेगा।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपने सभी मॉडल लाइनअप की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद मर्सिडीज मॉडल की कीमतों में 1.50 पर्सेंट तक का इजाफा देखने को मिलेगा। कंपनी कीमतों में बढ़ोतरी को दो स्टेज में लागू करेगी। मर्सिडीज कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का पहला स्टेज 1 जून, 2025 से लागू होगा। जबकि दूसरा स्टेज 1 सितंबर, 2025 से लागू होगा। कंपनी के अनुसार, ग्राहकों को कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मर्सिडीज कार खरीदते समय 90,000 रुपये से लेकर 12.20 लाख रुपये तक ज्यादा चुकाने होंगे।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mercedes-Benz EQE
₹ 1.41 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz GLS
₹ 1.32 - 1.37 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz GLB
₹ 64.8 - 71.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz EQB
₹ 72.2 - 78.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz EQA
₹ 67.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz GLA
₹ 50.8 - 55.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
यहां जानिए कीमतों में बढ़ोतरी की डिटेल
मर्सिडीज-बेंज ने कहा कि कीमतों में सबसे कम बढ़ोतरी C-क्लास मॉडल के लिए हुई है। ग्राहकों को मर्सिडीज-बेंज C-क्लास मॉडल खरीदने के लिए अब 90,000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। इस बढ़ोतरी के बाद इस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 60.3 लाख रुपये हो जाएगी। वहीं, सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मर्सिडीज-Maybach एस-क्लास मॉडल के लिए होगी। ग्राहकों को इस मॉडल के लिए अब 12.2 लाख रुपये तक ज्यादा चुकाने होंगे। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.60 करोड़ रुपये हो जाएगी।
ये रही बढ़ोतरी की वजह
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा कि रुपये के मूल्य में भारी गिरावट ने आयात लागत को काफी प्रभावित किया है। इस वजह से कंपनी को कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। बता दें कि मर्सिडीज-बेंज फाइनेंशियल सर्विसेज (एमबीएफएस) कीमतों में बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने के लिए वित्तपोषण समाधान पेश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।