Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 India star batter virat kohli joins Royal Challengers Bengaluru camp rcb share arrival pics

चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाने के बाद RCB कैंप में पहुंचे विराट कोहली, नए लुक के साथ खेलेंगे 18वां सीजन

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को टीम से जुड़ गए हैं। आरसीबी ने सोशल मीडिया पर कोहली के कैंप से जुड़ने की तस्वीरें शेयर की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाने के बाद RCB कैंप में पहुंचे विराट कोहली, नए लुक के साथ खेलेंगे 18वां सीजन

आईपीएल के आगामी सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में आगामी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारी में लगी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे ज्यादातर खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीम से जुड़ गए हैं। इस बीच भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली शनिवार को आरसीबी से जुड़ गए हैं। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में काफी अहम भूमिका निभाई थी और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 18वां सीजन खेलने के लिए तैयार हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने ब्रेक लिया हुआ था, जिसके कारण वह अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से देरी से जुड़े हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी परिवार के साथ ब्रेक पर हैं और वह भी जल्द ही मुंबई से जुड़ेंगे। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें वह अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि फ्रेंचाइजी ने उनका चेहरा नहीं दिखाया। हाल ही में विराट कोहली ने नया हेयरस्टाइल कट करवाया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

आरसीबी ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, उसमें कोहली के टैटू साफ नजर आ रहे हैं। कोहली पिछले साल टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में वह शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने 5 मैचों में 218 रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रन बनाए थे। हालांकि वह फाइनल में सस्ते में आउट हो गए थे।

ये भी पढ़ें:रोहित की कप्तानी पर बड़ा फैसला, इंग्लैंड टेस्ट सिरीज के लिए BCCI का ऐसा है प्लान

आईपीएल के 18वें सीजन में भी विराट कोहली से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने पिछले साल ऑरेन्ज कैप भी जीती थी। उन्होंने पिछले सीजन 700 से ज्यादा रन बनाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।