Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan vs Bangladesh Ahmad Shahzad trolled Pakistan cricket team praised Bangladesh for comeback

लगता है बांग्लादेश बस पाकिस्तान… अहमद शहजाद ने लगाई शान मसूद एंड कंपनी की क्लास

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बांग्लादेश के खिलाफ हालत खस्ती करने में लिटन दास का बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने पहली पारी में 138 रन बनाए। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना की है और कहा कि ऐसा लग रहा है कि बांग्लादेश बस रिकॉर्ड्स बनाने के लिए आया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 12:04 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में जारी है। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान एक समय मजबूत स्थिति में था, लेकिन इसके बाद बांग्लादेश ने बढ़िया वापसी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया। पाकिस्तान के पूर्व सलामी बैटर अहमद शहजाद ने पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना की है। बांग्लादेश को वापसी का मौका देने के लिए शहजाद ने पाकिस्तान की जमकर खटिया खड़ी की। 

अहमद शहजाद ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, ‘पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ एक और रिकॉर्ड बनवा दिया। मुझे तो ऐसे ही लग रहा है, जैसे बांग्लादेश आया ही है रिकॉर्ड बनाने के लिए। 26 रन पर आपके छह आउट करके आपको आपके बॉलर्स ने दे दिए हैं, उसके बावजूद आपने 150 रनों की पार्टनरशिप लगवा दी। और ऐसा पहली दफा हुआ है हिस्ट्री में कि जब किसी टीम ने 30 स्कोर के अंदर छह विकेट गंवा दी हों, उसके बाद सातवें विकेट की पार्टनरशिप 150 या उससे ज्यादा रनों की हुई हो, आपने वो भी करवा दिया। एक टाइम पर लग रहा था कि आपने चीजों को ग्रिप कर लिया है, जो आपके यंगस्टर्स हैं, जो हम कहते हैं कि हमारे पास डोमेस्टिक में सर्जरी के लिए औजार नहीं हैं, डोमेस्टिक के ही यंगस्टर्स थे ये कहीं और से तो नहीं आए थे। खुर्रम शहजाद की बॉलिंग देखकर मजा आया, बांग्लादेश के कमजोर एरिया को हिट किया और जल्द विकेट निकाले। ये अपने मौके का इंतजार कर रहे थे और जब टीम में सीनियर गेंदबाज नहीं था, तो इनको मौका मिला।’

पाकिस्तान ने पहली पारी में 262 रन बनाए थे और जवाब में बांग्लादेश ने एक समय 26 रनों तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे। लिटन दास और मेहंदी हसन मिराज ने मिलकर इसके बाद स्कोर 191 रनों तक पहुंचाया। बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन बनाकर मैच में बढ़िया वापसी की। लिटन दास 138 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में पाकिस्तान की आधी टीम 65 रनों तक पवेलियन लौट गई है। बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम मुश्किल में फंसी नजर आ रही है। बांग्लादेश ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से जीता था और सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें