Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan achieved the title of Best Asian Team in South Africa Break India Record Here You Know

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में हासिल किया ‘बेस्ट एशियाई टीम’ का तमगा, भारत को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम

  • टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में अभी तक सिर्फ दो ही बार वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है। पिछले साल दिसंबर 2023 में सीरीज जीतने से पहले टीम इंडिया ने 2017 में भी मेजबानों को 5-1 से धूल चटाई थी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Dec 2024 05:42 AM
share Share
Follow Us on

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड में खेला गया। इस मैच में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम ने मेजबानों को 81 रनों से धूल चटाकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। पाकिस्तान ने पहला वनडे 3 विकेट से जीता था। सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के साथ ही पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में बेस्ट एशियाई टीम का तमगा हासिल कर लिया है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान साउथ अफ्रीका में तीन वनडे सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन गई है। उन्होंने भारत का रिकॉर्ड तोड़ यह मुकाम हासिल किया है।

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका दौरे पर इससे पहले 2013 और 2021 में वनडे सीरीज जीती थी।

ये भी पढ़ें:22 पारियों के बाद बाबर आजम ने बल्ले से दिखाया दम, वनडे में ठोका 33वां अर्धशतक

वहीं बात भारत की करें, तो टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में अभी तक सिर्फ दो ही बार वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है। पिछले साल दिसंबर 2023 में सीरीज जीतने से पहले टीम इंडिया ने 2017 में भी मेजबानों को 5-1 से धूल चटाई थी।

एशिया की तीसरी सर्वश्रेष्ठ टीम श्रीलंका साउथ अफ्रीका में आज तक कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है।

कैसा रहा साउथ अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान दूसरा वनडे-

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 49.5 ओवर में 329 रन बोर्ड पर लगाए। टीम एक गेंद पहले जरूर ऑलआउट हो गई मगर उन्होंने लगभग 330 के स्कोर को छूकर मेजबानों पर दबाव डाल दिया था। इस दौरान मोहम्मद रिजवान (73) और बाबर आजम (80) ने अर्धशतक जड़े, वहीं कामरान गुलाम ने 6ठे नंबर पर आकर 32 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी खेल अहम रोल अदा किया।

ये भी पढ़ें:मंधाना-ऋचा ने मचाया धमाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी

रही कही कसर गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने पूरी कर दी। दोनों ने मिलकर कुल 7 विकेट चटकाए और 43.1 ओवर में साउथ अफ्रीका को 248 रनों पर ढेर कर मुकाबले को 81 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया।

साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 97 रनों की पारी खेल अकेले लड़ाई लड़ी, मगर वह टीम को जीत के नजदीक तक नहीं ले जा पाए।

साउथ अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान तीसरा वनडे 22 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाना है। इस मुकाबले को भी अपने नाम कर मेहमानों की नजरें सूपड़ा साफ करने पर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें