Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs SA babar azam hits his 33rd half century in ODIs against south africa in 2nd odi

22 पारियों के बाद बाबर आजम ने बल्ले से किया कमाल, वनडे में लगाई 33वीं फिफ्टी

  • बाबर आजम ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 95 गेंद में 73 रन की पारी खेली। इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर ने 22 पारियों के बाद पहला अर्धशतक लगाया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 09:21 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली। बाबर आजम लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने केपटाउन में खेले जा रहे मुकाबले में 73 रन की शानदार पारी खेली। बाबर ने वनडे में अपना 33वां अर्धशतक लगाया। पूर्व कप्तान बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 पारियों के बाद पहली फिफ्टी बनायी है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में बाबर आजम ने आउट होने से पहले 95 गेंदों पर 73 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए। बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 30 अगस्त 2023 को मुल्तान में नेपाल के खिलाफ लगाया था। उन्होंने 131 गेंदों पर 151 रन बनाए थे। बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर 115 रनों की साझेदारी की।

ये भी पढ़ें:पिता के ‘अपमान’ वाले बयान पर अश्विन ने किया रिएक्ट, सोशल मीडिया पर मचा था बवाल

बाबर ने वनडे में 56.77 की औसत से 5,905 रन बना लिए हैं। 33 अर्धशतकों के अलावा उनके नाम 19 शतक भी हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 मैचों में बाबर ने 60.81 की औसत से 669 रन बनाए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पांचवां अर्धशतक लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें