Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Oman Shakeel Ahmed holds the world record for the HIGHEST Score at no 10 in T20I

ओमान के खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, 10वें नंबर पर खेली T20I के इतिहास की सबसे बड़ी पारी; बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • ओमान के शकील अहमद ने नंबर-10 पर 45 रनों की पारी खेल वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। यह T20I में इस नंबर पर खेली गई अब तक की सबसे बड़ी पारी है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 05:57 AM
share Share
Follow Us on

नीदरलैंड्स ने ओमान को तीन मैच की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 29 रनों से पटखनी देते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। हालांकि इस दौरान मेजबान टीम के एक खिलाड़ी ने ऐसी पारी खेली की वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है नंबर 10 के पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का। अभी तक यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के अकील होसेन के नाम था, मगर इस मैच में ओमान के शकील अहमद इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें:मैं उनकी जगह होता तो…गांगुली को है उम्मीद, रोहित खेलेंगे पहला मैच

नीदरलैंड्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बोर्ड पर लगाए थे। सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ'डॉड ने इस दौरान 66 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी। उनके अलावा सिर्फ तेजा निदामनुरू (36) ही 30 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे थे।

इस स्कोर का पीछा करते हुए ओमान की बेहद घटिया शुरुआत हुई थी, टीम ने महज 25 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे, वहीं 50 रन से पहले-पहले 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।

उस समय ऐसा लग रहा था कि टीम 60-70 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी।

मगर तब नंबर-10 पर बल्लेबाजी करने आए शकील अहमद ने 33 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेल ना सिर्फ अपनी टीम की लाज बचाई बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। T20I में नंबर-10 पर बैटिंग करते हुए यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा अब तक की सबसे बड़ी पारी है।

ये भी पढ़ें:रोहित के साथ शमी भी पहुंच सकते हैं ऑस्ट्रेलिया, पहले टेस्ट में हो सकती है एंट्री

T20I में नंबर 10 पर खेली गई सबसे बड़ी पारी

45 - शकील अहमद बनाम नीदरलैंड, 2024

44* - अकील होसेन बनाम इंग्लैंड, 2022

40* - फितरी शाम बनाम भूटान, 2022

40 - सोमपाल कामी बनाम हांगकांग, 2014

शकील अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला पाए, मगर उनकी इस पारी के दम पर जरूर ओमान 20 ओवर में 118 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। नीदरलैंड्स की टीम अंत तक ओमान को ऑलआउट करने में नाकामयाब रही। ओमान ने 20 ओवर में 9 ही विकेट गंवाए। शकील ने इससे पहले गेंदबाजी में भी तीन विकेट चटकाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें