Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमind vs aus sourav ganguly believes india captain Rohit Sharma will play in the Perth Test against australia

मैं उनकी जगह होता तो…सौरव गांगुली को है उम्मीद, पहला टेस्ट में खेलेंगे रोहित शर्मा

  • भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना चाहिए। क्योंकि ये उनका आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है और भारत को उनकी जरूरत है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 11:18 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी तक टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं। रोहित शुक्रवार को दूसरी बार पिता बने हैं और कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दूसरे बच्चे के होने के बाद रोहित अपने परिवार के साथ थोड़ा और समय बिताना चाहते हैं, जिसके कारण वह पहले टेस्ट मैच से बाहर होंगे। इस बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि रोहित शर्मा को पूरे दौरे के दौरान टीम के साथ होना चाहिए।

रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रोहित शर्मा जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, क्योंकि टीम को नेतृत्व की जरूरत है। रोहित के लिए यह एक बड़ी सीरीज है क्योंकि इसके बाद शायद वह कभी ऑस्ट्रेलिया न जाएं। सौरव गांगुली ने कहा, ''मुझे उम्मीद है रोहित शर्मा जल्द ही जाएंगे, क्योंकि टीम को उनकी लीडरशिप की जरूरत है। पहला टेस्ट करीब एक हफ्ते बाद है। अगर मैं उनकी जगह होता तो, पहला टेस्ट खेलता। ये बड़ी सीरीज है और रोहित इसके बाद ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे।''

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबित रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाला पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद कुछ दिन परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। वह पहले टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। रोहित का पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध था, भले ही मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उम्मीद जताई थी कि भारतीय कप्तान मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ये भी पढ़ें:रोहित के साथ शमी भी पहुंच सकते हैं ऑस्ट्रेलिया, पहले टेस्ट में हो सकती है एंट्री

रोहित भले ही इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं लेकिन भारतीय शीर्ष क्रम अभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है और ऐसे में टीम को कप्तान और सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी सख्त जरूरत है। उनके विकल्प के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल टीम में शामिल हैं लेकिन यह दोनों भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें