रोहित शर्मा के साथ मोहम्मद शमी भी पहुंच सकते हैं ऑस्ट्रेलिया, पहले टेस्ट में हो सकती है एंट्री
- भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच का हिस्सा बन सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा। इस सीरीज की तैयारी के लिए भारतीय टीम इस सप्ताह की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी, जिसके बाद से लगातार खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने पर संशय बरकरार है। कप्तान को छोड़कर स्क्वॉड में मौजूद सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में हैं। वहीं शुक्रवार (15 नवंबर) को रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं, जिससे इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय कप्तान पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ने के लिए उड़ान भरेंगे। इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आयी है और उनके भी ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना है।
कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी एक साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा सकते हैं। रोहित बेटे के जन्म के कारण भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। इस दंपति की एक बेटी समायरा है, जिसका जन्म 2018 में हुआ था। पहला टेस्ट शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है और यह स्पष्ट नहीं है कि जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर भी रोहित कुछ अभ्यास सत्र के बाद ही मैच में खेलेंगे या नहीं। अभी किसी भी तरह की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। रोहित का पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध था, भले ही मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उम्मीद जताई थी कि भारतीय कप्तान मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मोहम्मद शमी ने बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच खेले गए रणजी मैच में शानदार गेंदबाजी की। शमी ने पहली पारी में 19 जबकि दूसरी पारी में 24.2 ओवर गेंदबाजी की। शमी की गेंदबाजी ने मैच में बड़ा अंतर पैदा किया। इस मैच को देखने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता अजय रात्रा भी मौजूद थे। इस गेंदबाज की फिटनेस पर भारतीय टीम प्रबंधन की भी नजर है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट से वापसी पर 43.2 ओवर की गेंदबाजी में सात विकेट चटकाने के साथ ताबड़तोड़ 36 रन की पारी खेली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।