Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nicholas Pooran Keacy Carty wreaked havoc in CPL 2024 TKR post 3rd highest score in CPL history vs SNP

CPL में निकोलस पूरन और कीसी कार्टी का कहर, SNP vs TKR मैच में बने 456 रन

  • TKR vs SNP मुकाबले में निकोलस पूरन और कीसी कार्टी सेंट किट्स पैट्रियट्स और नेविस के गेंदबाजों पर जमकर बरसे। इन दोनों के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 250 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Sep 2024 03:53 AM
share Share

Nicholas Pooran CPL 2024- टी20 लीग्स में वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेट कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के बल्ले का धूम मचाने का सिलसिला जारी है। वर्तमान में वह कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 खेल रहे हैं। लीग के पहले ही मैच में उन्होंने कोहराम मचा दिया। निकोलस पूरन इस लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। सेंट किट्स पैट्रियट्स और नेविस के खिलाफ हुए अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 97 रनों की शानदार पारी खेली। वह अपने शतक से मात्र तीन रनों से चूक गए, मगर उनकी यह पारी त्रिनबागो नाइट राइडर्स को जीत दिलाने में कामयाब रही। पूरन की इस पारी के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम सीपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बनाने में कामयाब रही।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम को पहला झटका सुनील नरेन के रूप में पारी के चौथे ओवर में लगा। पूरन ने क्रीज पर आने के बाद ज्यादा समय नहीं लिया और एक के बाद एक गेंदबाज को आड़े हाथों लिया।

पूरन ने 97 रनों की अपनी इस पारी के दौरान 43 गेंदों का सामना किया जिसमें 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए।

पूरन के अलावा कीसी कार्टी भी चमके जिन्होंने 35 गेंदों पर 9 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 73 रनों की नाबाद पारी खेली।

इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 250 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। यह सीपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा टोटल है।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी सेंट किट्स पैट्रियट्स और नेविस की टीम भी 200 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। टी20 क्रिकेट में हाल ही में ऐसा कई मौकों पर देखने को मिला है कि विशाल स्कोर खड़ा होने के बावजूद टीम घबराती नहीं है।

सेंट किट्स पैट्रियट्स और नेविस ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ लड़ाई जरूर लड़ी, मगर उनकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 206 ही रन बना पाई और त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने मैच को 44 रनों से अपने नाम किया। इस तरह इस मैच में कुल 456 रन बने।

निकोलस पूरन को उनकी धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें