अब भी ईशान किशन से नाराज हैं चयनकर्ता, फिर हुए नजरअंदाज; फैंस ने पूछे सवाल
- स्टार बल्लेबाज ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। किशन 14 महीने से टीम से बाहर चल रहे हैं।
बीसीसीआई की पुरुष चयन समिति ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया गया है, जबकि संजू सैमसन और ध्रुव जुरैल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह दी गई है। वहीं ईशान किशन का नाम नहीं होने पर फैंस ने सवाल खड़े किये हैं। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन को चयनकर्ताओं ने एक बार फिर नजरअंदाज किया है।
बायें हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने भारत के लिए आखिरी मैच 2023 में खेला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था। इसके बाद 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने अचानक ब्रेक लेने का फैसला किया था। उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। किशन ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पिछली तीन पारियों में दो अर्धशतक लगाये हैं। किशन ने घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए बोर्ड के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण अपना केंद्रीय अनुबंध भी खो दिया था।
हालांकि ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं। किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ 78 गेंद में 134 रन की दमदार पारी खेली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 6 पारियों में 161 रन बनाये हैं। किशन ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैच में 25.67 के औसत से 796 रन बनाये हैं। उन्होंने 6 अर्धशतक लगाये हैं।
ईशान किशन का नाम स्क्वॉड में नहीं होने पर फैंस ने सवाल पूछे। एक यूजर ने लिखा कि क्या विकेटकीपर बल्लेबाज का करियर खत्म हो गया है। एक ने लिखा कि ध्रुव जुरेल की जगह ईशान को मौका मिलना चाहिए थे। एक यूजर ने लिखा कि ईशान किशन टीम में मौजूद विकेटकीपर बल्लेबाज से बेहतर हैं।
भारत 22 जनवरी से दो फरवरी के बीच कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी करेगा जिसके बाद तीन वनडे मैच नागपुर (6 फरवरी), कटक (9 फरवरी) और अहमदाबाद (12 फरवरी) में खेले जाएंगे।
टीम इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।