ICC Test Rankings में नंबर वन बॉलर जसप्रीत बुमराह का एक और करिश्मा, भारत के लिए बनाया रिकॉर्ड
- जसप्रीत बुमराह ने ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में एक और शानदार प्रदर्शन के बाद अपने देश के किसी टेस्ट गेंदबाज द्वारा हासिल किए गए संयुक्त रूप से सर्वोच्च रेटिंग अंक हासिल कर लिए हैं। वे पहले से ही नंबर वन हैं।
ICC Test Rankings में जसप्रीत बुमराह इस समय नंबर वन गेंदबाज हैं, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले उन्होंने एक और कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले गेंदबाज बने हैं, जबकि किसी भी भारतीय टेस्ट गेंदबाज द्वारा हासिल किए गए सर्वोच्च रेटिंग पॉइंट्स की बराबरी भी उन्होंने कर ली है। रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 904 पॉइंट्स हासिल किए थे। बुमराह ने भी इतने ही अंक हासिल कर लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह कुछ ही समय पहले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बने थे और ब्रिसबेन टेस्ट मैच में 9 विकेट निकालने के बाद उनके रेटिंग पॉइंट्स में 14 अंकों का इजाफा हुआ और वे 890 से 900 के मार्क को क्रॉस करते हुए 904 पर पहुंच गए। इससे पहले भारत के लिए दिसंबर 2016 में 904 रेटिंग पॉइंट्स और नंबर वन पोजिशन आर अश्विन की थी, जो हाल ही में रिटायर हुए हैं।
बुमराह ने अब तक इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 21 विकेट लिए हैं, जिससे उन्हें गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त को 48 रेटिंग अंकों तक बढ़ाने में मदद मिली है। पूर्व में शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज कगिसो रबाडा (856) इस समय दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड (852) सूची में तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, रविंद्र जडेजा को विकेट ना मिलने से नुकसान हुआ है और वे टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।
आईसीसी वनडे रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तान के ओपनर सैम अयूब और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने छलांग मारी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक जड़ने वाले सैम अयूब 57 पायदानों का छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि हेनरिक क्लासेन टॉप 5 में कदम रखने में सफल हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।