Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami Sends Verbal Warning To Australia Says They Should Be worried

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, बोले- उनको चिंता करनी चाहिए...

  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि हम सीरीज के पसंदीदा हैं। उनको चिंता करनी चाहिए, क्योंकि वे करीब 10 साल से इस टेस्ट सीरीज को नहीं जीत पाए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 11:02 AM
share Share

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नवंबर में शुरू होने वाली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को मौखिक चेतावनी दी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत पिछली चार सीरीज से अजेय है। इनमें से दो सीरीज भारत ने ऑस्ट्रेलिया के घर में जीती हैं। हर बार टीम 2-1 के अंतर से टेस्ट सीरीज को जीतने में सफल हुई है, लेकिन इस बार पांच मैचों की सीरीज है। इसको लेकर बयानबाजी शुरू हो चुकी है। अब मोहम्मद शमी का बयान भी सामने आ गया है, जो इस सीरीज को लेकर एक्साइटेड हैं, क्योंकि वे भी उस सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

मोहम्मद शमी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "हम फेवरिट हैं। उन्हें चिंतित होना चाहिए।" भारत का लगातार चार बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना अपने आप में एक रिकॉर्ड है, इससे पहले किसी भी देश ने लगातार दो से ज्यादा बार जीत हासिल नहीं की है। हालांकि, शमी का मानना है कि टीम इंडिया लगातार पांचवीं बार टेस्ट सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया पर दबाव होगा, क्योंकि वे पिछले करीब 10 साल से टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ नहीं जीते हैं। हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था।

ये भी पढ़ेंः भारतीय पिच के आलोचकों पर गौतम गंभीर बरसे, कहा- विपक्षी टीमों को स्पिनरों को खेलना सीखना होगा

हाल ही में बंगाल क्रिकेट संघ यानी सीएबी के वार्षिक पुरस्कार समारोह में मोहम्मद शमी ने अपनी वापसी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, "मैं जल्द ही वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं, क्योंकि मुझे पता है कि मैं काफी समय से खेल से बाहर हूं। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जब मैं वापस आऊं तो मुझे कोई असुविधा ना हो। मुझे अपनी फिटनेस पर काम करना होगा, ताकि कोई असुविधा ना हो।" वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से ही मोहम्मद शमी बाहर हैं और वे आने वाले समय में वापसी कर सकते हैं। उनको घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें