ऑपरेशन सिंदूर में मोहम्मद शमी ने देखा 'फतेह मोमेंट', एक दिग्गज ने बताया कोई पत्थर फेंके तो क्या करें?
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना की शान में कसीदा पढ़ा है। वहीं, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि कोई पत्थर फेंके तो क्या करें?

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश में गम और गुस्सा था। पहलगाम में 26 लोगों की जान गई थी। भारत ने 15 दिन बाद पहलगाम हमले का बदला लिया है। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में एयर स्ट्राइक की। सेना के इस जॉइंट ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा गया। सेना की कार्रवाई को पूरा देश सलाम कर रहा हैं। टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब सेना की शान में कसीदा पढ़ा है। उन्हें ऑपरेशन सिंदूर में 'फतेह मोमेंट' दिखा।
शमी ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर के साथ लिखा, ''भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रतिकूलता को शक्तिशाली फतेह मोमेंट (जीत का पल) में बदल दिया। भारतीय सेना के शौर्य और साहस ने हम सभी को गौरवान्वित किया है।'' जय हिंद।'' वहीं, पूर्व भारतीय दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ''अगर कोई आप पर पत्थर फेंके तो उसपर फूल फेंको लेकिन गमले के साथ। जय हिंद। ऑपरेशन सिंदूर। क्या नाम है।''
वहीं, भारत की 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीत के नायक युवराज सिंह ने लिखा, ''हमारे देश की ताकत इसके लोगों की एकता और सही की रक्षा करने के हमारे संकल्प में है। हम एक देश ही नहीं बल्कि एक टीम के रूप में हर उस ताकत के खिलाफ साथ है जो अमन के लिए खतरा है। समरसता चाहने वाले विश्व में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं हो सकती।'' पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने लिखा, ''भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की।''
बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। भारत की इस सैन्य कार्रवाई के नाम में 'सिंदूर' शब्द को जोड़ने का एक संदर्भ यह है कि भारतीय परंपरा में विवाहित महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं और इसे उनके सुहागन होने का एक प्रतीक माना जाता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम उन महिलाओं के प्रति सम्मान जताना है, जिन्होंने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपने पतियों को खो दिया था।