Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar Gautam Gambhir Varun Chakravarthy reacted on operation sindoor know who said what

आतंकवाद के लिए…ऑपरेशन सिंदूर पर सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और वरुण चक्रवर्ती के आए रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा

Operation Sindoor- सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि एकता में निडर। शक्ति में असीम। भारत की ढाल उसके लोग हैं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं! जय हिंद।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद के लिए…ऑपरेशन सिंदूर पर सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और वरुण चक्रवर्ती के आए रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा

Operation Sindoor- पहलगाम हमले का बदला भारत ने आज ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया। तीनों सेनाओं ने मिलकर यह अटैक लॉन्च कर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तहस-नहस किया। सेना के इस शौर्य प्रदर्शन की हर जगह तारीफ हो रही है। ऐसे में क्रिकेटर्स भी पीछे नहीं रहे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और वरुण चक्रवर्ती समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना की तारीफ की। आईए जानते हैं किसने क्या कहा-

ये भी पढ़ें:GT से हारने के बाद बिगड़ा मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ समीकरण, एक हार और MI बाहर!

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'एकता में निडर। शक्ति में असीम। भारत की ढाल उसके लोग हैं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं! जय हिंद।'

गौतम गंभीर ने ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘जय हिंद’

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘धर्मो रक्षति रक्षत, जय हिंद की सेना’

वहीं वरुण चक्रवर्ती ने ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी हैशटैग ऑपरेशन सिंदूर और जय हिंद के साथ यही तस्वीर शेयर की।

आपको बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए सख्त जवाबी कार्रवाई में मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंक ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' तहत भारत की ओर से यह सैन्य कार्रवाई की गई। पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।

रक्षा मंत्रालय ने देर रात एक बजकर 44 मिनट पर एक बयान में कहा, "कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में उन आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिन्दूर' शुरू किया जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों का मंसूबा बनाया गया और इसे निर्देशित किया गया।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें