मयंक यादव ने डेब्यू मैच में ही मचाया तहलका, मेडन ओवर के बाद झटका विकेट
- मयंक यादव टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला ओवर मेडन फेंकने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले अजीत अगरकर और अर्शदीप सिंह ने ये कारनामा किया है।
तेज गेंदबाज मयंक यादव ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया। मयंक ने आईपीएल में अपनी खतरनाक गेंदबाजी की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने आईपीएल 2024 में कुछ ही मैच खेले थे लेकिन अपनी रफ्तार से सबको दीवाना बना लिया था। आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर ही मयंक को भारतीय टीम में जगह मिली और उन्होंने पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला ही ओवर मेडन डाला और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
भारत ने मयंक यादव और नीतीश रेड्डी को बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण का मौका दिया है। सूर्यकुमार यादव ने मयंक यादव को बांग्लादेश की पारी के पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंद थमाई। मयंक ने कप्तान को निराश नहीं किया और पहला ओवर ही मेडन कर दिया। इसी के साथ उन्होंने एक खास लिस्ट में जगह बना ली है। भारत के लिए टी20 डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 करियर का पहला ओवर मेडन किया था। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया।
टी20I करियर का पहला ओवर मेडन (भारत)
अजीत अगरकर बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 2006
अर्शदीप सिंह बनाम इंग्लैंड साउथेम्प्टन 2022
मयंक यादव बनाम बांग्लादेश ग्वालियर 2024
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।