Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mayank yadav becomes third indian pacer to bowl First over in T20I career a maiden

मयंक यादव ने डेब्यू मैच में ही मचाया तहलका, मेडन ओवर के बाद झटका विकेट

  • मयंक यादव टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला ओवर मेडन फेंकने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले अजीत अगरकर और अर्शदीप सिंह ने ये कारनामा किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 08:32 PM
share Share

तेज गेंदबाज मयंक यादव ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया। मयंक ने आईपीएल में अपनी खतरनाक गेंदबाजी की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने आईपीएल 2024 में कुछ ही मैच खेले थे लेकिन अपनी रफ्तार से सबको दीवाना बना लिया था। आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर ही मयंक को भारतीय टीम में जगह मिली और उन्होंने पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला ही ओवर मेडन डाला और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

भारत ने मयंक यादव और नीतीश रेड्डी को बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण का मौका दिया है। सूर्यकुमार यादव ने मयंक यादव को बांग्लादेश की पारी के पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंद थमाई। मयंक ने कप्तान को निराश नहीं किया और पहला ओवर ही मेडन कर दिया। इसी के साथ उन्होंने एक खास लिस्ट में जगह बना ली है। भारत के लिए टी20 डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें:संतुलन खो हरमन गिरीं, गर्दन पकड़ छोड़ना पड़ा मैदान, मंधाना ने दिया ताजा अपडेट

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 करियर का पहला ओवर मेडन किया था। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया।

टी20I करियर का पहला ओवर मेडन (भारत)

अजीत अगरकर बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 2006

अर्शदीप सिंह बनाम इंग्लैंड साउथेम्प्टन 2022

मयंक यादव बनाम बांग्लादेश ग्वालियर 2024

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें