बच्चा फिट रहे और...क्या मयंक यादव को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज की दुआ होगी कबूल? ड्रीम डेब्यू ने जीता दिल
- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली चाहते हैं कि मयंक यादव ऑस्ट्रेलिया दौर पर जाएं। तेज गेंदबाज मयंक ने हाल ही में इंटरनेशनल डेब्यू किया। बासित ने मयंक की दिल खोलकर तारीफ की है।
'रफ्तार के सौदागर' मयंक यादव ने हाल ही में इंटरनेशनल डेब्यू किया और सभी को प्रभावित किया। उन्होंने इंडिया वर्सेस बांग्लदेश पहले टी20 मैच में चार ओवर का स्पेल डाला और महज 21 रन देकर एक विकेट चटकाया। 22 वर्षीय मयंक के इंटरनेशनल करियर का पहला ओवर मेडन रहा। मंयक के ड्रीम डेब्यू ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का दिल जीत लिया है। उन्होंने युवा भारतीय गेंदबाज की शान में कसीदे पढ़े हैं। बासित चाहते हैं कि मयंक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएं और अपनी तेज रफ्तर गेंदों से कहर बरपांए। हालांकि, बासित की दुआ कबूल होगी या नहीं, यह तो आने वाले कुछ हफ्तों में पता चलेगा। भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मयंक यादव ने ड्रीम डेब्यू किया है। उसने अपना पहला ही ओवर मेडन डाला। मयंक की सर्वाधिक स्पीड 149.9 किलोमीटर की रही। वह इंजरी के बाद आया है। इसीलिए, 157 या 158 की रफ्तार नहीं दिखी। जरा सोचिए अगर उसे हार्दिक पांड्या की जगह नई बॉल मिल जाती तो क्या होता? उसने खिलाड़ियों में डर बिठा दिया। बल्लेबाज उसके खिलाफ सामने नहीं आ रहे थे बल्कि बैकफुट पर ही थे। बस दुआ यही है कि यह बच्चा फिट रहे और ऑस्ट्रेलिया जाए। मयंक, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया में कमाल करेंगे। ऑस्ट्रेलिया वाले बाउंसी विकेट बनाएं और फिर इन चारों तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्हें पता चलेगा।''
यह भी पढ़ें- भूल जाओ कि ये इंटरनेशनल मैच है...मयंक यादव को डेब्यू से पहले किसने दी थी ये सलाह?
मयंक ने आईपीएल 2024 में 150 kmph से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने 156.7 kmph की स्पीड निकालकर सभी को चौंका दिया। हालांकि, मयंक अपने पहले आईपीएल सीजन में सिर्फ चार मैच ही खेल सके। उन्हें चोटिल होने के कारण बाहर होना पड़ा। उन्हें फिट होने में लंबा वक्त लगा। मयंक ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के बाद कहा कि तेज गति ने उन्हें हमेशा प्रभावित किया है लेकिन वह इस बात को जानते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में फिटनेस संबंधी उतार-चढ़ाव के बीच सिर्फ निरंतरता से ही अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।