Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Marnus Labuschagne becomes the first player with 50 runs 3 wickets and 4 catches in the same ODI match.

मार्नस लाबुशेन ने ODI क्रिकेट में वो कर दिखाया जो 53 साल के इतिहास में कोई ना कर सका

  • मार्नस लाबुशेन एक वनडे मैच में अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ तीन विकेट और चार कैच लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले वनडे क्रिकेट के 53 साल के इतिहास में ऐसा कोई नहीं कर पाया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Sep 2024 07:51 AM
share Share
Follow Us on

मार्नस लाबुशेन ने वनडे क्रिकेट में वो कारनामा कर दिखाया जो 53 साल के इतिहास में आज तक कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया। इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले वनडे में लाबुशेन ने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि बॉलिंग और फील्डिंग में भी कमाल दिखाया। इंग्लिस टीम के खिलाफ उन्होंने 61 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने बेन डकेट के महत्वपूर्ण विकेट के साथ कुल तीन शिकार किए। इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग में भी तीन कैच पकड़े। लाबुशेन एक ही वनडे मैच में अर्धशतक, तीन विकेट हॉल और चार कैच लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

 

ये भी पढ़ें:19 तारीख को फिर गरजा ट्रेविस हेड का बल्ला, मार्नस लाबुशेन संग लगाई आग

रिकॉर्डतोड़ रहा इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे

इंग्लैंड ने बेन डकेट की 95 रनों की पारी के दम पर कंगारुओं के सामने जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को मेहमानों ने 44 ओवर में 7 विकेट शेष रहते हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस रन चेज में ट्रेविस हेड चमके जिन्होंने 154 रनों की नाबाद पारी खेली। हेड ने अपनी इस पारी के दौरान 20 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए।

आईए एक नजर डालते हैं इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे में बने कुछ रिकॉर्ड्स पर-

ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से चौथी सबसे बड़ी सफल रन चेज है। इससे पहले 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में टीम ने इसी टारगेट को चेज किया था।

359 बनाम भारत, मोहाली, 2019

334 बनाम इंग्लैंड, सिडनी, 2011

330 बनाम दक्षिण अफ्रीका, गक्बरहा, 2002

316 बनाम पाकिस्तान, लाहौर, 1998

316 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2024*

ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे क्रिकेट में लगातार 13वीं जीत है। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के 12-12 जीत के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है।

ये भी पढ़ें:BAN पर आईसीसी ठोक सकता है जुर्माना! नहीं गवारा होगी उनकी ये हरकत

वनडे में लगातार सबसे ज्यादा जीत

21 - ऑस्ट्रेलिया (जनवरी 2003 - मई 2003)

13 - श्रीलंका (जून 2023 - सितंबर 2023)

13* - ऑस्ट्रेलिया (अक्टूबर 2023 - जारी)**

12 - दक्षिण अफ्रीका (फरवरी 2005 - अक्टूबर 2005)

12 - पाकिस्तान (नवंबर 2007 - जून 2008)

12 - दक्षिण अफ्रीका (सितंबर 2016 - फरवरी 2017)

इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में ट्रेविस हेड द्वारा बनाया गया यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस लिस्ट के टॉप पर शेन वॉटसन हैं।

161* - शेन वॉटसन, मेलबर्न, 2011

154* - ट्रैविस हेड, नॉटिंघम, 2024*

152 - ट्रैविस हेड, मेलबर्न, 2022

145 - डीन जोन्स, ब्रिस्बेन, 1990

143 - शेन वॉटसन, साउथेम्प्टन, 2013

ये भी पढ़ें:अगर हम उन्हें 400 से पहले…हसन ने बताया BAN का दूसरे दिन का प्लान

हेड ने अपनी 154 रनों की पारी के दौरान 20 चौके लगाए। जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा एक वनडे मुकाबले में लगाए गए सबसे ज्यादा चौके की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा चौके

24 - डेविड वॉर्नर बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2016

21 - ग्लेन मैक्सवेल बनाम अफ़ग़ानिस्तान, वानखेड़े, 2023

20 - ट्रैविस हेड बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2024*

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें