Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़London Spirit became champion with this shot of Deepti Sharma everyone eyes were wide open in the dressing room Watch VI

दीप्ति शर्मा के इस शॉट से लंदन स्पिरिट बनी चैंपियन, ड्रेसिंग रूम में फटी रह गईं हर किसी की आंखें; VIDEO

  • महिलाओं के द हंड्रेड टूर्नामेंट की चैंपियन लंदन स्पिरिट बनी। टीम के लिए विनिंग रन भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा ने लगाए। दीप्ति शर्मा ने छक्का लगाकार टीम को खिताब जीताया। उनका यह शॉट देखने के बाद हर कोई हैरान था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 07:54 AM
share Share
Follow Us on

लंदन स्पिरिट ने महिलाओं के द हंड्रेड टूर्नामेंट के फाइनल वेल्श फायर को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया। मैच के खत्म होते होते भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा महफिल लूट ले गईं। जब लंदन स्पिरिट को आखिरी तीन गेंदों पर चार रनों की दरकार थी, तब दीप्ति ने जिगरा दिखाते हुए हेली मैथ्यूज की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल कर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाया। उनका यह बेबाक अंदाज देख डग आउट में बैठीं लंदन स्पिरिट की अन्य खिलाड़ियों की आंखें फटी की फटी रह गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:एक टेस्ट मैच में 11 खिलाड़ी हुए जीरो पर आउट, फिर भी नहीं टूटा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेल्श फायर ने इस मैच में लंदन स्पिरिट को जीत के लिए 116 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम ने दीप्ति शर्मा के छक्के के दम पर 2 गेंदें और 4 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। दीप्ति ने 16 रनों की नाबाद पारी खेली।

 

ये भी पढ़ें:आंद्रे रसेल नदारद, WI ने SA के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान

बात मुकाबले की करें तो, पहले बैटिंग करते हुए वेल्श फायर ने निर्धारित 100 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बोर्ड पर लगाए थे। जेस जोनासेन 54 रनों के साथ टीम की टॉप स्कोरर रही थीं। उनके अलावा कोई भी बैटर 25 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाईं।

इस स्कोर का पीछा करते हुए लंदन स्पिरिट को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, मगर ओपनर जॉर्जिया रेडमेयने (34) एक छोर पर डटी रही। 89वीं गेंद पर 104 के स्कोर पर जब वह आउट हुईं तो कुछ देर के लिए जरूर लंदन स्पिरिट की सांसे बढ़ गई थी, मगर अंत में दीप्ति ने 16 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। दीप्ति ने अपनी पारी में एकमात्र विनिंग सिक्स के रूप में बाउंड्री बटोरी थी।

जॉर्जिया रेडमेयने को उनकी शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें