Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़West Indies announced the squad for the T20 series against South Africa Andre Russell missing

आंद्रे रसेल नदारद, वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान

  • वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। 15 खिलाड़ियों की इस टीम में ना तो आंद्रे रसेल हैं और ना ही जेसन होल्डर, दोनों दिग्गज ऑलराउंड्स को इस सीरीज के लिए आराम दिया गाया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 06:52 AM
share Share
Follow Us on

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए रोवमैन पॉवेल की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्कॉड में ना तो आंद्रे रसेल हैं और ना ही जेसन होल्डर, दोनों दिग्गज ऑलराउंड्स को इस सीरीज के लिए आराम दिया गाय है। रसेल ने खुद आराम और रिकवरी की मांग की थी, जबकि होल्डर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार पांच टेस्ट मैचों के बाद आराम दिया गया है। टीम को मजबूती देने के लिए टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले एलिक अथानाज और मई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में अपना आखिरी मैच खेलने वाले 22 वर्षीय तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:एक टेस्ट मैच में 11 खिलाड़ी हुए जीरो पर आउट, फिर भी नहीं टूटा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-1 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद वेस्टइंडीज की नजरें टी20 सीरीज में कमबैक करने पर होगी। साथ ही उनकी नजरें साउथ अफ्रीका से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिसाब भी चुकता करने पर होगी। साउथ अफ्रीका से मिली हार के चलते ही विंडीज इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया था।

बता दें, टी20 सीरीज में पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज का दबदबा रहा है। टीम ने अपनी पिछली 5 में से 4 द्विपक्षीय सीरीज जीती है।

CWI के क्रिकेट निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम का सामना करना हमारी टीम के लिए अपनी खेल योजना को फिर से तैयार करने और उस पर फिर से ध्यान केंद्रित करने का एक शानदार अवसर है। हमने हाल ही में उनके साथ खेला है और मिश्रित परिणाम मिले हैं, इसलिए यह एक रोमांचक और महत्वपूर्ण सीरीज होनी चाहिए। मुझे हमारे द्वारा चुनी गई टीम पर भरोसा है, और 2026 में अगले टी20 विश्व कप पर नजर रखने के साथ, मुझे पता है कि खिलाड़ी सफलता के लिए अपनी भूख दिखाने के लिए उत्सुक होंगे।"

ये भी पढ़ें:धोनी ने पूरा किया था खलील का सपना, अब पेसर ने कहा- वह मेरे दोस्त या भाई नहीं...

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का आगाज 23 अगस्त से होगा, दूसरा टी20 24 को तो आखिरी मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका इस सीरीजी के लिए स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर चुका है।

वेस्टइंडीज स्क्वॉड- रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज़ (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्डे, शिम्रोन हेटमायर, फैबियन एलन, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो चरवाहा।

साउथ अफ्रीका स्क्वॉड- एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रुगर, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें