Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WI vs SA 11 players got out on zero in 2nd test match still this world record was not broken

WI vs SA टेस्ट मैच में 11 खिलाड़ी हुए जीरो पर आउट, फिर भी नहीं टूटा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों के मिलाकर 11 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट में ये संयुक्त रूप से एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों का रिकॉर्ड है। कुल 14 बार ऐसी घटना घट चुकी है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 01:27 PM
share Share
Follow Us on

टेस्ट क्रिकेट में आपने कई रिकॉर्ड बनते और टूटते देखे होंगे, मगर आज हम आपको एक ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कोई टीम शायद ही तोड़ना चाहेगी। इस रिकॉर्ड पर संयुक्त रूप से 14 बार टीमें पहुंची है, मगर किसी ने भी इसे नहीं तोड़ा। ये रिकॉर्ड है एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों का। हाल ही में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में दोनों टीमों के मिलाकर कुल 11 खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों का रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें:धोनी ने पूरा किया था खलील का सपना, अब पेसर ने कहा- वह मेरे दोस्त या भाई नहीं...

एक टेस्ट में 11 खिलाड़ियों के जीरो पर आउट होने की यह टेस्ट क्रिकेट में कुल 14वीं घटना है। जी हां, 30 अगस्त 1988 को सबसे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक मैच में सर्वाधिक 11 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए थे। इसके बाद 13 बार यह घटना घट चुकी है, मगर कभी किसी टेस्ट मैच में 11 से अधिक प्लेयर जीरो पर आउट नहीं हुए।

ये भी पढ़ें:कप्तानी की चाह लिए घूम रहे हैं जसप्रीत बुमराह? बोले- हम बल्ले के पीछे नहीं छिपते

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों के जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड-

मैचतारीखशून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की संख्या
इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया30 अगस्त 188811
ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंग्लैंड5 मार्च 190411
साउथ अफ्रीका वर्सेस इंग्लैंड1 जनवरी 191411
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया2 अक्टूबर 196411
इंडिया वर्सेस श्रीलंका23 नवंबर 199011
वेस्टइंडीज वर्सेस इंग्लैंड27 फरवरी 199811
वेस्टइंडीज वर्सेस ऑस्ट्रेलिया5 मार्च 199911
वेस्टइंडीज वर्सेस जिम्बाब्वे16 मार्च 200011
श्रीलंका वर्सेस इंग्लैंड15 मार्च 200111
श्रीलंका वर्सेस वेस्टइंडीज21 नवंबर 200111
इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका20 जून 201411
वेस्टइंडीज वर्सेस बांग्लादेश12 जुलाई 201811
बांग्लैदेश वर्सेस श्रीलंका23 मई 202211
वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका15 अगस्त 202411

कैसा रहा वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट

बात मुकाबले की करें तो, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा था। पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम तो 160 रनों पर सिमटी ही, साथ ही वेस्टइंडीज ने भी 97 रन पर 7 विकेट गंवाए। पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे। हालांकि इसके बाद अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर मैच पर शिकंजा कसा।

दूसरे दिन मेजबानों को 144 रनों पर ढेर साउथ अफ्रीका ने 16 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 246 रन बोर्ड पर लगाकर, वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य रखा।

इस स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान टीम 222 रनों पर ही सिमट गई और साउथ अफ्रीका ने 40 रनों से इस मैच को अपने नाम किया।

वियान मुल्डर को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, वहीं केशव महाराज प्लेयर ऑफ द सीरीज बनें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें